कोरबा मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का 23वां राष्ट्रीय महाधिवेशन 6 से 10 अप्रैल तक केरल के कन्नूर शहर में होने जा रहा है। राष्ट्रीय महाधिवेशन में भाग लेने के लिए कोरबा जिले से माकपा जिला सचिव प्रशांत झा समेत छत्तीसगढ़ से 6 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल संजय पराते, धर्मराज महापात्र, एम.के. नंदी, सुरेंद्र लाल सिंह, समीर कुरैशी केरल पहुंच चुके हैं।
23वां राष्ट्रीय महाधिवेशन में देश भर से राज्य सम्मेलनों के माध्यम से लगभग 800 निर्वाचित प्रतिनिधि भाग लेंगे। राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय परिस्थितियों पर गहन विचार विमर्श किया जायेगा। पार्टी की केंद्रीय कमेटी द्वारा तैयार किये गए राजनैतिक प्रस्ताव के मसौदे पर देश भर से आये प्रतिनिधि अपने सुझाव व संशोधन प्रस्तुत करेंगे।
कोरबा के विस्थापन की समस्या को भी राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रतिनिधियों द्वारा रखा जाकर आगे की रणनीति तैयार की जायेगी। प्रशांत झा ने बताया कि केरल की जनता ने लगातार दूसरी बार वाममोर्चा की सरकार को चुनकर एक इतिहास रचा है। इसके पीछे माकपा और अन्य वामपंथी ताकतों की कड़ी मेहनत और वाममोर्चा सरकार द्वारा जन कल्याणकारी नीतियों की मुख्य भूमिका है।