नई दिल्ली । देश बड़ा कारोबारी सुनील सिंघानिया के मालिकाना हक वाले अबेकस एसेट मेनेजमेंट ने दिसंबर 2021 को समाप्त तिमाही के दौरान 12 शेयरों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। शीर्ष निवेशक के पास 2,124 करोड़ रुपये से अधिक की कुल संपत्ति वाले 24 शेयर हैं।
अबेकस एसेट मेनेजमेंट अपनी शेयरहोल्डिंग को अबेकस इमर्जिंग अप्चर्निटीज फंड-1, अबेकस इमर्जिंग अप्चर्निटीज फंड और अबेकस ग्रोथ फंड-1 के जरिये मैनेज करता है। तिमाही के दौरान शारदा एनर्जी एंड मिनरलर्स लि. उनका पसंदीदा शेयर रहा।
इसमें उन्होंने 0.36 प्रतिशत की अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदी। इसके साथ कंपनी में उनकी कुल हिस्सेदारी सितंबर में समाप्त तिमाही में 1.22 प्रतिशत से बढ़कर 1.58 प्रतिशत हो गई है। स्टील और मैंगनीज-बेस्ड फेरो मिश्र धातु की निर्माता कंपनी ने दिसंबर 2021 को समाप्त तिमाही के लिए मजबूत नतीजे दर्ज किए थे। पिछले एक साल के दौरान शारदा एनर्जी एंड मिनरलर्स में 115 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। हालांकि पिछले एक महीने में इसमें 7 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है।
अबेकस इमर्जिंग अप्चर्निटीज फंड-1 ने डायनामेटिक टेक्नॉलीज लि. में अपनी हिस्सेदारी 0.11 प्रतिशत बढ़ा दी, जिससे इसकी कुल हिस्सेदारी 2.08 प्रतिशत हो गई। ये अहमदाबाद में स्थित इंजीनियरिंग कंपनी है। कंपनी ने 21 दिसंबर को समाप्त तिमाही में बिक्री 0.8 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 308 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले यह 310 करोड़ रुपये थी। योन एक्सचेंज (इंडिया) लिमिटेड में सिंघानिया ने 0.1 प्रतिशत की अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदी है और अब कंपनी में इनकी 2.1 प्रतिशत हिस्सेदारी है। यह कंपनी वाटर ट्रिटमेंट वेस्ट वाटर ट्रिटमेंट, और रिसाइक्लिंग सहित एन्वायर्नमेंट सॉल्यूशंस प्रदान करने का काम करती है।