नई दिल्ली । मध्य प्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। ट्रेन 16 दिसंबर को इंदौर से दक्षिण दर्शन यात्रा के लिए रवाना होगी।
यह ट्रेन मध्य प्रदेश के इंदौर, देवास, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, संत हिरदाराम नगर, रानी कमलापति, इटारसी, बैतूल स्टेशनों से होते हुए जाएगी, जहां से यात्री इस ट्रेन पर सवार हो सकेंगे।
ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड के समय शाकाहारी भोजन और नाश्ता परोसा जाएगा। इसी तरह दोपहर का भोजन और रात का खाना भी परोसा जाएगा। ट्रेन से उतरने के बाद पर्यटन स्थल तक का सफर नॉन-एसी बसों द्वारा तय किया जाएगा। प्रत्येक कोच में एक टूर एस्कॉर्ट और सुरक्षा कर्मचारी होगा। हर दिन 02 लीटर पानी की बोतल दी जाएगी।
तेलंगाना के पेद्दापल्ली जिले में राघवपुरम और रामागुंडम के बीच बीते रोज मालगाड़ी के 11 डिब्बे पटरी से उतर जाने के कारण दक्षिण की ओर से आ रही ट्रेनें 21 घंटों की देरी से ग्वालियर आ सकीं।
इस हादसे के चलते बुधवार को आने वाली तमिलनाडु एक्सप्रेस 21 घंटे, जीटी एक्सप्रेस 20 घंटे, तिरुपति संपर्क क्रांति पांच घंटे, एपी एक्सप्रेस 18 घंटे की देरी से गुरुवार को ग्वालियर आईं।
वहीं उत्तर भारत में सीजन के पहले कोहरे के कारण कुछ ट्रेनें देरी से ग्वालियर आईं। कोहरे का असर आगरा तक ही रहा और उसके बाद ग्वालियर की तरफ हल्की धुंध छाई रही।
इसके चलते नई दिल्ली की ओर से आने वाली शताब्दी एक्सप्रेस 1:39 घंटे, खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस 1:30 घंटे, मंगला एक्सप्रेस 46 मिनट व पंजाब मेल 2:42 घंटे की देरी से ग्वालियर आईं।