बिलासपुर। चिटफंड कंपनी के स्टार प्रचारक होने के आरोप में जिला न्यायालय राजनांदगांव द्वारा दिए एफआईआर के आदेश को चुनौती दी गई है। इस पर सुनवाई होनी थी, लेकिन राज्य शासन के तरफ से जवाब नहीं आने पर सुनवाई मई के लिए टाल दी गई।
अनमोल इंडिया चिटफंड कंपनी के निवेशकों ने राजनांदगांव में पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, पूर्व मुख्यमंत्री गए डॉ. रमन सिंह के पुत्र अभिषेक सिंह समेत अन्य लोगों के खिलाफ कंपनी का स्टार प्रचारक होने का आरोप लगाते हुए शिकायत की। इसमें कहा गया कि इनके स्टार प्रचारक होने के कारण ही उन्होंने विश्वास में आकर निवेश किए थे। शिकायत पर जिला न्यायालय राजनांदगांव ने मधुसूदन यादव के खिलाफ 9 अलग-अलग एफआईआर और अभिषेक सिंह के खिलाफ एफआईआर का आदेश दिया था। अपने ऊपर हुए एफआईआर के आदेश को चुनौती सुनवाई होगी।
मधुसूदन यादव, अभिषेक सिंह समेत अन्य ने अपने अधिवक्ता विवेक शर्मा, गैरी मुखोपाध्याय के माध्यम से हाईकोर्ट में याचिका दायर की। जिसमे पहले ही मधुसूदन यादव और अभिषेक सिंह को कुछ याचिकाओं में राहत मिली हुई है। सोमवार को सुनवाई होनी थी, लेकिन सरकार की तरफ से जवाब नहीं आने के कारण इसे आगे बढ़ा दिया गया है। जवाब आने के बाद बाकी बची याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई होगी।