रायपुर । आज रायपुर में आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत संविदा कर्मचारियों को नियमित करने की मांग को लेकर विगत 45 दिनों से चल रहे शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन पर भूपेश सरकार द्वारा बलपूर्वक लाठिया भांजकर उन्हे धरना स्थल से भगाये जाने कि निन्दा करते हुए विरोध किया।
आम आदमी पार्टी ने ग्रह मंत्री ताम्रध्वज साहू के सरकारी आवास के सामने हल्ला बोला, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता शांतिपूर्ण तरिके से गृहमंत्री से मिलने व इस प्रकार लड़िया चलाने का विरोध करने उनके निवास पर पहुँचे व साथ हि ज्ञापन सौपने उनके बंगले पहुँचे थे ।
आप प्रदेश प्रवक्ता मुन्ना बिसेन यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष तेजेन्द्र तोड़ेकर के नेतृत्व मे पहुचे आप कार्यकर्ताओ को ग्रह मंत्री से मिलने नहीं दिया गया जिससे सभी कार्यकर्ता नाराज होगये और वही सरकार व गृहमंत्री के खिलाफ नारेबाजी करने लगे जिससे वहा तैनात पुलिस बल के द्वारा उन्हे भी खदेडने का प्रयास किया गया।
तेजेन्द्र तोड़ेकर ने कहा की जिस प्रकार अपनी जायज मांगो को लेकर विधुत कर्मचारी धरने पर है उनकी मांगे जायज है। सरकार को जल्द से जल्द उनकी मांगे पुरी करनी चाहिए, उन्होंने कहा आज जिस प्रकार सरकार के द्वारा लाठिया चलाई गई वो बिल्कुल गलत है हम विधुत कर्मचारियों के साथ है।
तेजेन्द्र तोड़ेकर ने कहा पिछले देड माह से विधुत कर्मचारी शांतिपूर्ण तरिके से आंदोलन कर रहे थे किन्तु आज उन्हे जिस बलपूर्वक खदेडा गया यह सरकार की नाकामी साबित करता है । तेजेन्द्र तोड़ेकर ने कहा जिस प्रकार लाठिया चलाई गई इसमे बहुत से कर्मचारी घायल हो गये , कुछ को गिरफ्तार कर लिया गया । हम ये भय की राजनीति नहीं चलने देंगे । सरकार को सभी घायलों का उचित इलाज की व्यवस्था के साथ गिरफ्तार सभी कर्मचारियों को रिहा करना होगा ।
मुन्ना बिसेन ने कहा कि सरकार को विद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिकारीयों के माध्यम से कर्मचारियों कि मांग जल्द से जल्द पूरा करना होगा नहीं तो पुरे प्रदेश में आन्दोलन तेज होगा ।
मांगे निम्न है -
1. पॉवर कंपनी में कार्यरत समस्त विद्युत संविदा कर्मचारियों को लाईन परिचारक के रिक्त पदों पर नियमित किया जाय।
2. पॉवर कंपनी में सेवा कार्य के दौरान शहीद हुए समस्त विद्युत संविदा कर्मचारियों के परिजनों के किसी एक सदस्य को तत्काल अनुकंपा नियुक्ति तथा तत्काल उचित मुआवजा राशि प्रदान किया जाय।