बिलासपुर । भोंदु दास को मोहरा बना कर मोपका की करोड़ो रूपये की सरकारी जमीन बेचने वालो पर अभी भी ठोस कार्यवाई नही हुई है ,अरबो रुपये की सरकारी जमीन शहर के रसूखदारों ने भोंदु दास को मोहरा बना कर लूट लिया इस मामले राजस्व अधिकारियों की मिलीभगत शामिल है जांच के नाम पर अभी भी सरकारी जमीन बेचने वाले रसूखदारों पर कार्यवाई नही हुई है
कई तहसीलदार ने बहती गंगा में हाथ हो नही धोया पूरा नाहा लिया एक तहसीलदार जंगल चले गया कई इधर उधर है अभी तक राजस्व अधिकारियों ने रजिस्ट्री शून्य नही की है ,जमीन के माफियाओं पर कार्यवाई नही होने फर्जीवाड़ा करने का हौसला बढ़ गया है ,राज्यपाल से समाज के प्रतिनिधि मंडल ने मिलकर कार्यवाई की मांग की है रसूखदारों द्वारा भोंदु दस को फसाने का आरोप लगया गया है राज्यपाल से आरोपियों पर कार्यवाई की समाज ने की है।
राज्यपाल अनुसुइया उइके ने आई डाँगी से चर्चा कर कार्यवाई का निर्देश दिया है आई जी डाँगी ने राज्यपाल को जानकारी दी कि कार्यवाई जारी है तीन आरोपी गिरफ्तार हुए है बाकी पर भी कार्यवाई की जाएगी।