कोरबा कोरबा जिले में रामनवमीं व दुर्गानवमीं पर रविवार को शहर समेत उपनगर व ग्रामीण अंचलों में भक्तिमय माहौल के बीच आस्था व श्रद्धा की बयार बही। देवी मंदिर समेत अन्य मंदिरों में भी दिन-भर पूजा-पाठ का दौर चला। मनोवांछित फल की कामना से मंदिर पहुंचे भक्तों ने भंडारे में शामिल होकर प्रसाद लिया। भगवान राम के जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाया गया। शहर में विशाल शोभायात्रा
निकाली गयी जिसका लोगो ने जगह-जगह स्वागत किया शोभा यात्रा में उपस्थित लोगो को शीतल पेयजल भी जगह-जगह पिलाया गया चैत्र नवरात्रि की अंतिम दिन नवमीं पर देवी मंदिरों में नौ कन्याओं को भोजन कराया गया। इन्हें उपहार स्वरूप सामान भी दिया गया। रामनवमीं पर शहर के राम-जानकी मंदिर बुधवारी, सीतामणी समेत कोसाबाड़ी स्थित हनुमान मंदिर व उपनगर व ग्रामीण अंचलों के राम मंदिरों में भी विशेष पूजा हुई। कई मंदिरों में भंडारे का भी आयोजन रखा गया। दिनभर पूजा-पाठ का दौर चलता रहा। देवी मंदिरों में हवन-पूजन भी हुए, जिसमें शामिल होकर श्रद्धालुओं ने पुण्य लाभ कमाया।