बिलासपुर । नगर निगम द्वारा समय-समय पर अवैध कब्जा धारियों के ऊपर कार्यवाही की जाती है इसी कड़ी में निगमायुक्त अजय कुमार त्रिपाठी को शिकायत मिली कि बहतराई भूकंप वेधशाला अटल आवास के पास मनहरण लाल केवट द्वारा अपनी निजी जमीन पर अवैध तरीके से तलाब खुदवाने का कार्य किया जा रहा है, वही तलाब खोदकर रोड में मिट्टी डाली जा रही है, जिससे आवागमन में दिक्कत तो हो ही रही है साथ ही आसपास बने घरों में सीपेज की समस्या भीउत्पन्न होने लगी है।
इसे देखते हुए निगम आयुक्त अजय कुमार त्रिपाठी ने अतिक्रमण टीम को मौके पर जाकर जांच करने कहा इसके बाद टीम मौके पर पहुंची और खुदाई का कार्य बंद करने कहा, इस दौरान जमीन मालिक मनहरण केवट अतिक्रमण की टीम से विवाद करते हुए काम मे बाधा उतपन्न करने लगा, लेकिन निगम आयुक्त के आदेश पर अतिक्रमण की टीम ने बिना अनुमति लिए किए जा रहे खनन के कार्य को रुकवा कर तलाब में मिट्टी पाटने का कार्य शुरू कर दिया गया है।
सरकारी जमीन पर कब्जा, तोड़े गए अवैध मकान
कुछ लोग सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा कर धड़ल्ले से मकान बनाने लगते है, जिसकी जानकारी लगते ही निगम प्रशासन द्वारा यहां कार्यवाही की जाती है, इसी तरह अटल चौक के पास तालाब की शासकीय भूमि पर अवैध तरीके से कई मकानों का निर्माण कार्य किया जा रहा था, जिसकी सूचना मिलते ही निगम के अतिक्रमण शाखा की टीम मौके पर पहुंच, शासकीय भूमि पर बने अवैध मकानों को तोडऩे की कार्रवाई की इस कार्रवाई के दौरान अतिक्रमण शाखा प्रभारी प्रमिल शर्मा ,संतोष वर्मा शिव बहादुर जयसवाल,जीत यादव समेत अतिक्रमण टीम मौजूद रही।