UP में किन नौकरियों के लिए मचा है बवाल? 16.5 लाख को दो परीक्षाओं का इंतजार

Updated on 15-11-2024 02:52 PM

उत्तर प्रदेश में इन दिनों उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की नौकरियों के लिए बवाल मचा हुआ है. यूपीपीएससी की दो परीक्षाओं पर लाखों युवाओं का भविष्य टिका हुआ है. तकरीबन 16.5 लाख से अधिक युवा उत्‍तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की दो सरकारी परीक्षाओं का इंतजार कर रहे हैं. आइए जानते हैं ये दो परीक्षाएं कौन सी हैं और इन परीक्षाओं को पास करने वालों को कौन-कौन सी नौकरियां मिलेंगी.


UP PCS परीक्षा के लिए 5.74 लाख आवेदन


यूपीपीएससी की पीसीएस परीक्षा के लिए 5 लाख 74 हजार 534 उम्मीदवारों ने आवेदन किए हैं, जबकि यूपीपीएससी की ओर से महज 220 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं. इन पदों के लिए एक जनवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरू हुआ था, जो 2 फरवरी तक चला था. पहले यह परीक्षा 17 मार्च को होनी थी. फिर जून में कराए जाने की बात हुई. उसके बाद 27 अक्टूबर की तारीख घोषित की गई, जिसे भी स्थगित कर दिया गया. इसके बाद 7 और 8 दिसंबर को परीक्षा की डेट घोषित हुई, लेकिन इसी बीच वन शिफ्ट वन डे एग्जाम की मांग को लेकर हुए आंदोलन के कारण इसे भी स्थगित कर दिया गया.


पांच लाख से अधिक अभ्यर्थी अभी भी अपने भविष्य को लेकर असमंजस में हैं. अब सवाल यह है कि आखिर इतनी बड़ी संख्या में आवेदन करने वाले ये उम्मीदवार अगर इस परीक्षा में पास हो जाते हैं तो उन्हें किन पदों पर नौकरियां मिलेंगी? आइए जानते हैं कि यूपीपीएससी की पीसीएस परीक्षा के माध्यम से किन-किन पदों पर नौकरियां मिलती हैं.


यूपीपीएससी पीसीएस परीक्षा से मिलने वाली नौकरियां


उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) पीसीएस परीक्षा के माध्यम से प्रदेश सरकार के कई विभागों में भर्तियां करता है, हालांकि इस बार जो वैकेंसी निकली है. उसमें सिर्फ 220 पदों के लिए भर्तियां निकाली गई हैं, लेकिन यूपीपीएससी की पीसीएस परीक्षा के माध्‍यम से ये पद भरे जाते हैं.

डिप्टी कलेक्टर (ADM)
उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (SDM)
ब्लॉक विकास अधिकारी (BDO)
वाणिज्यिक कर अधिकारी
डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (DSP)
ट्रेजरी ऑफिसर/अकाउंट्स ऑफिसर (ट्रेजरी)
असिस्टेंट कमिश्नर कॉमर्शियल टैक्स
असिस्टेंट रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर (ARTO)
जिला कमांडेंट होमगार्ड्स
गन्ना इंस्पेक्टर
उप-रजिस्ट्रार
सहायक श्रम आयुक्त
सहायक नियंत्रक विधिक माप
जेल अधीक्षक
सहायक नगर आयुक्त
सांख्यिकी अधिकारी
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी
नायब तहसीलदार
अपर जिला विकास अधिकारी समाज कल्याण
सहायक जिला रोजगार अधिकारी
जिला पंचायती राज अधिकारी
जिला आपूर्ति अधिकारी
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
खाद्य सुरक्षा अधिकारी
बाल विकास परियोजना अधिकारी
आबकारी निरीक्षक
सहायक रजिस्ट्रार सहकारिता
अक्सर अलग-अलग पदों के लिए यूपीपीएससी पीसीएस परीक्षा (UP PCS Exam) के माध्यम से भर्तियां की जाती हैं.


RO/ARO के लिए 10.76 लाख आवेदन


यूपीपीएससी (UPPSC) की आरओ (RO) और एआरओ परीक्षा (ARO Exam) के लिए 10 लाख 76 हजार अभ्यर्थियों के आवेदन आए हैं. यूपीपीएससी की ओर से हर साल प्रदेश सरकार के विभिन्‍न विभागों में समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी के पदों पर भर्तियां निकाली जाती हैं. इस साल भी इन नौकरियों के लिए लिखित परीक्षा दिसंबर माह में होनी थी, लेकिन इसको लेकर भी विवाद की स्‍थिति बन गई है.



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 23 November 2024
भाजपा की सहयोगी पार्टी तेलगु देशम पार्टी के अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने अडाणी रिश्वत मामले पर प्रतिक्रिया दी है। नायडू ने विधानसभा में कहा कि…
 23 November 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 7 बजे दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय पहुंचेंगे। यहां वे कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे महाराष्ट्र-झारखंड चुनाव के नतीजों पर चर्चा करेंगे।महाराष्ट्र की 288…
 23 November 2024
देश के उत्तरी राज्यों के साथ अब मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी ठंड का असर बढ़ता जा रहा है। शनिवार को राजस्थान और मध्य प्रदेश के 18 शहरों में…
 23 November 2024
दिल्ली 5 दिन बाद शुक्रवार शाम को फिर गैस चैंबर में तब्दील हो गई। शनिवार सुबह 6 बजे भी दिल्ली के 9 इलाकों में प्रदूषण गंभीर कैटेगिरी में रिकॉर्ड किया…
 22 November 2024
नई दिल्ली : भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 का शुभारंभ करेंगे। इसकी घोषणा सहकारी संस्था इफको, भारत सरकार के सहकारिता मंत्रालयऔर अंतरराष्ट्रीय सहकारी गठबंधन द्वारा संयुक्त रूप…
 22 November 2024
शराब नीति केस में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर गुरुवार दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने ED को नोटिस जारी किया। इसमें जांच एजेंसी से…
 22 November 2024
भाजपा ने गुरुवार को कहा अडाणी ग्रुप के खिलाफ अमेरिकी केस में नामित चारों राज्यों में भाजपा की सरकार नहीं थी। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और तमिलनाडु में उसकी सहयोगी पार्टी…
 22 November 2024
झुंझुनूं में श्मशान घाट में चिता पर लेटा व्यक्ति जिंदा हो गया। हालांकि, 12 घंटे बाद जयपुर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं, जिंदा युवक को मृत…
 22 November 2024
उदयपुर में डंपर ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में 5 युवकों की मौत हो गई। मृतकों में हेड कॉन्स्टेबल का बेटा भी था। हादसा रात गुरुवार करीब 12…
Advt.