बिलासपुर । ग्राम पंचायत धरदेई से लिखित आवेदन प्रस्तुत किया गया था जिसमें वर्ष 2018 में प्रार्थी दिलीप जांगड़े एवं करन जांगड़े का पुलिस आरक्षक की नौकरी दिलाने के नाम पर 10 लाख 50,000 रुपए आरोपी अनूप शाहनी पिता मथुरा प्रसाद चीरबगीचा थाना बगिचा जिला जसपुर से धोखाधड़ी कर लिया तथा नौकरी दिलाने में असफल हुआ उसके बाद आरोपी ने व्यवसाय के नाम पर ईट भ_ा खोलने के नाम पर एवं10 लाख 50 हजार रुपए की उधारी लिया गया था तथा रकम को धीरे-धीरे वापस करने का इकरारनामा किया गया था
जिसमें प्रार्थी से अनुचित लाभ लिया गया था लेकिन वही रकम लौटाने की बात आई तो अनूप शाहनी द्वारा आनाकानी कर रहा था जहां प्रार्थी दिलीप जांगड़े के द्वारा लगातार पैसे को लेकर संपर्क करते रहे परंतु पैसा वापस लौट आने का नाम नहीं ले रहे थे वही आरोपी अनूप शाहनी अपने आप को छुपा रहा था जहां आवेदन पत्र की जांच पर आरोपी द्वारा नौकरी लगाने के नाम पर पूर्व अपराधी का 1000000 ?50000 को हड़प लेना तथा रकम लौटाने के नाम नहीं लेना
जिस पर मुंगेली पुलिस अधीक्षक डीआर अचला अनुभागिय अधिकारी पुलिस पथरिया एम एम मिंज के निर्देशानुसार तथा पथरिया थाना प्रभारी सी एम मालाकार के द्वारा आरोपी के विरुद्ध नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी कर रकम हड़पने का अपराध घटित कर पाए जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा आरोपी अनूप शाहनी से नगदी ?
36000 जप्त किया गया और आरोपी अनूप शाहनी पिता मथुरा प्रसाद चीरबगिचा थाना बगिचा जिला जसपुर से दिनांक 06/04 2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया तथा आरोपी द्वारा और कई लोगों से नौकरी लगाने के नाम पर ठगी किए जाने की जानकारी लगातार मिल रही है जिसके संबंध में जांच क संकलित किया जा रहा है इस उपरोक्त कारवाही में पथरिया थाना उप निरीक्षक सी एम मालाकार प्र.आर. चंद्र कुमार ध्रुव धर्मेंद्र ध्रुव रवि प्रकाश डाहिरे हिलेश गेंदले कवि प्रकाश टोप्पो वीरेंद्र खूंटे एवं धर्मेंद्र यादव का अहम भूमिका रहा।