बिलासपुर । नगर की सामाजिक संस्था सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम द्वारा विगत दिवस सर्वसम्मति से डॉ.हेमंत कलवानी को पुन: अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई ,उनके द्वारा कार्यकारिणी की घोषणा रविवार को सामान्य बैठक के दौरान की गई.जिसमें संरक्षक गण डॉ.ललित माखीजा, डॉ.रमेश कलवानी ,डॉ.सुरेश गिद्ववानी, राजकुमार ठारवानी एवं नानक पंजवानी को बनाया गया है.महामंत्री का दायित्व अशोक हिंदूजा एवं सह सचिव श्रीचंद दयालानी को दिया गया है. कोषाध्यक्ष नरेंद्र नागदेव एवं सह कोषाध्यक्ष प्रकाश जज्ञासी को बनाया गया है.इसी प्रकार उपाध्यक्ष गण में लक्ष्मण दयालानी ,नंदलाल लाहोरानी, रेवाचंद रेवलानी, एवं कन्हैया आहूजा को स्थान दिया गया है . प्रमुख सलाहकारों में रमेश मेहरचंदानी, टेकचंद वाधवानी एवं सतीश लाल को रखा गया है .संस्था के प्रवक्ता का प्रभार जगदीश जज्ञासी को सौंपा गया है तथा मीडिया प्रभारी विजय दुसेजा को दिया गया है. इंदर गुरबाणी ,रामचंद्र चावला, प्रताप पारवानी को कार्यकारिणी सदस्य में रखा गया है. इस अवसर पर संस्था द्वारा 10 अप्रैल को सिंधी भाषा दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर मनाया जाएगा जिसे सर्वसम्मति से हर्षित ध्वनि से पारित किया गया, जिसकी रूपरेखा तैयार की गई.