केएल राहुल और रोहित शर्मा के मुरीद हुए गौतम गंभीर, बोले- विराट से ज्यादा दोनों में काबिलियत

Updated on 12-10-2021 08:41 PM

दुबई टीम इंडिया के पूर्व खिताबी बल्लेबाज गौतम गंभीर अपनी साफगोई के लिए ख्यात हैं अब वे पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल की बैटिंग के मुरीद हो गए हैं। राहुल ने आईपीएल 2021 में 600 से अधिक रन बनाए। हालांकि उनकी टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई।

अपने आखिरी लीग मुकाबले में पंजाब ने चेन्नई को हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखने के भरसक प्रयास किए लेकिन वह इसमें असफल रहे। इस मैच में राहुल ने 98 रन की तूफानी पारी खेली थी। ऑरेंज कैप के दावेदारों में राहुल टॉप पर हैं। सीएसके के खिलाफ राहुल की शानदार पारी देखकर गंभीर ने पंजाब के कप्तान की जमकर तारीफ की। गौतम ने कहा कि भारत में किसी भी अन्य बल्लेबाज की तुलना में राहुल के पास अलग-अलग शॉट्स के भंडार हैं।


गंभीर ने कहा, यदि आप ऐसे (चेन्नई के खिलाफ) ही बल्लेबाजी करते हो, तो ऐसी ही बल्लेबाजी क्यों नहीं करते? उनके पास संभवत: रोहित शर्मा और विराट कोहली से ज्यादा काबिलियत है। मैं सिर्फ चेन्नई के खिलाफ उनकी बल्लेबाजी को देखकर ऐसा नहीं कह रहा। बल्कि उनके पास असल में ऐसा है। उनके पास भारत में किसी भी बल्लेबाज से ज्यादा शॉट्स हैं। उन्होंने फिर से ऐसा करके दिखाया है।

राहुल दूसरी बार आईपीएल में पंजाब की कप्तानी कर रहे थे। उन्होंने आईपीएल के मौजूदा सीजन में 14 मैचों में सर्वाधिक 626 रन बनाए हैं। वह 600 या इससे अधिक रन बनाने वाले इकलौता क्रिकेटर हैं। उन्होंने इस दौरान 6 अर्धशतक लगाए हैं। उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 98 रन रहा जो उन्होंने चेन्नई के खिलाफ बनाया।


बकौल गंभीर, 'राहुल अगर ऐसे ही खेलते रहे तो आने वाले समय में पूरी दुनिया उनके बारे में बात करेगी। राहुल को बस इसी तरह अपना क्रिकेट खेलना चाहिए। भारत ही नहीं पूरी दुनिया में उन्हें अपना आक्रामक खेल दिखाना चाहिए। आज पूरी दुनिया विराट कोहली और रोहित शर्मा को उनके शानदार खेल के लिए जानती है। आने वाले समय में अगर राहुल ऐसे ही खेलते रहे तो दुनियाभर के लोग उनके बारे में इस से भी ज्यादा बढ़ चढ़कर बातें करेंगे।

ऐसा इसलिए क्योंकि उनके पास भारत के किसी भी अन्य प्लेयर्स के मुकाबले मैदान में चारों तरफ शॉट लगाने की ज्यादा काबिलियत है। पंजाब किंग्स ने मौजूदा आईपीएल सीजन में कुल 14 मैच खेले जिसमें से उसे 6 में जीत मिली जबकि 8 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा। 12 अंकों के साथ पंजाब प्वाइंट्स टेबल में छठे स्थान पर रहा।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 23 November 2024
हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाला है। इसमें कोलकाता नाइटराइडर्स को तीसरी बार आईपीएल का खिताब जितवाने वाले श्रेयस अय्यर…
 23 November 2024
भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा टी-20 क्रिकेट में लगातार तीन पारियों में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 के पहले मैच में मेघालय…
 23 November 2024
पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन भारत की बढ़त 218 रन हो गई है। टीम ने कंगारुओं को पहली पारी में 104 रन पर समेट दिया। स्टंप्स तक इंडिया ने दूसरी…
 23 November 2024
भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया पर 218 रन की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम ने शनिवार को दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दूसरी…
 22 November 2024
पर्थ: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑप्टस स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट आज यानी 22 नवंबर से खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी…
 22 November 2024
पर्थ: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफबॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। यशस्वी जायसवाल के बाद देवदत्त पडिक्कल भी अपना खाता…
 22 November 2024
पर्थ: ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही वही हुआ जिसका डर था। पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय बैटिंग ऑर्डर की पोल खुल गई। खासतौर पर टॉप ऑर्डर बुरी तरह फेल नजर आया।…
 22 November 2024
नई दिल्ली: बीसीसीआई ने उन गेंदबाजों की सूची जारी की है जिन्हें ससपेक्ट गेंदबाजी एक्शन के कारण बैन कर दिया गया है या बैन होने के खतरे में हैं। मनीष पांडे…
 22 November 2024
टेस्ट और वनडे में भारत के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा 24 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे। वह पर्थ में टीम से जुड़ेंगे, लेकिन टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वह दूसरे…
Advt.