कोरबा कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के द्वारा क्षेत्र में अवैध कारोबारियों के विरूद्ध जुआ, सटटा,आबकारी एक्ट के तहत सख्त कार्यवाही किये जाने के संबंध में दिये गये निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन पर विशेष अभियान के तहत जुआ सटटा, आबकारी की कार्यवाही किये जाने हेतु मुखबिर तैनात किया गया था।
7 अप्रैल को टाउन पेट्रोलिंग के दौरान मामले में जुआ सटटा अवैध शराब पता-साजी के मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि इमलीछापर रोड़ किनारे कुछ लोगों से रूपये लेकर सटटा-पटटी में सटटा नंबर लिखकर सट्टा खेला रहा है इस सूचना पर रेड कार्यवाही की गयी।
कुछ लोग पुलिस को देखकर भाग गये तथा मौके पर शशिकांत मिश्रा, मंगतू राम चन्द्रा तथा नब्बोधना सुवाई रंगे हाथ सट्टा-पट्टी लिखकर खिलाते पकड़े गये जिनके कब्जे से कुल नगदी रकम 40360 रूपये, एक नग एलईडी टी.वी., दो नग मोबाईल, एक डाट पेन व सटटा-पटटी को जप्त किया गया।
वही आरोपी शशिकांत मिश्रा साकिन इमलीछापर चौक कुसमुण्डा थाना कुसमुण्डा, मंगतू राम चन्द्रा साकिन इमलीछापर चौक कुसमुण्डा, थाना कुसमुण्डा, नब्बोधना सुवाई साकिन इमलीछापर चौक कुसमुण्डा थाना कुसमुण्डा के विरूद्ध धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक लीलाधर राठौर, महिला प्रधान आरक्षक जलवेश कंवर, आरक्षक पुष्पेंद्र साहू, महेंद्र चंद्रा, श्याम गबेल की कार्यवाही में भूमिका रही है।