विश्व शौचालय दिवस पर प्रबंधन समिति की समीक्षा बैठक

Updated on 21-11-2024 01:15 PM

जांजगीर-चांपा । विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर राज्य स्तर से आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उप मुख्यमंत्री एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री  विजय शर्मा ने संबोधित करते हुए विश्व शौचालय दिवस का शुभारंभ किया। इस दौरान वीसी के माध्यम से कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी कर्मचारी, स्वच्छता दीदी, सरपंच आदि जुड़े। जिला पंचायत सभाकक्ष में हमारा शौचालय हमारा सम्मान-विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर कलेक्टर  आकाश छिकारा के निर्देशन में प्रबंधन समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
इस दौरान बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कुसुम कमल साव, दिलेश्वर साहू, जिला पंचायत सीईओ  गोकुल रावटे, उप संचालक  अभिमन्यु साहू सहित जिला स्तरीय विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान जिला स्तरीय कार्यक्रम में स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली स्वच्छता हितग्राही दीदी को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान करके पुरस्कृत किया गया। साथ ही व्यक्तिगत शौचालय के हितग्राहियों को स्वीकृत प्रदान किया गया। बैठक में आगामी 19 नवंबर से 10 दिसंबर तक आयोजित किए जाने वाले स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रमों और अभियानों की रूपरेखा की जानकारी भी प्रदान की गई।
      कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन का अभिन्न कार्य है, सुबह उठने से लेकर दिनभर की क्रियाओं में इस कार्य को करते है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता की हमें प्रेरणा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी से मिली है। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कुसुम कमल साव ने कहा कि शौचालय का लाभ हर जरूरतमंद तक पहुंचना चाहिए ताकि सभी को इसका लाभ मिल सके। जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल रावटे ने कहा कि स्वच्छता अभियान जब से शुरू किया गया है तब से काफी बदलाव देखने को मिला है। खुले में शौच मुक्त अभियान के माध्यम से लोगो के घरों में निजी शौचालय का निर्माण किया गया तो वहीं दूसरी ओर जहां पर सामुदायिक शौचालय की आवश्यकता को महसूस किया गया वहां शौचालय का निर्माण किया गया है। उन्होंने बताया कि विभिन्न विभागों के माध्यम से 19 नवंबर से 10 दिसंबर तक विभिन्न गतिविधियां एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जांएगे।
 विविध गतिविधियों का होगा आयोजन
      विश्व शौचालय दिवस को इस वर्ष ‘‘हमारा शौचालय हमारा सम्मान‘‘ थीम पर विश्व शौचालय दिवस का आयोजन 19 नवम्बर से 10 दिसम्बर 2024 तक आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसमें विश्व शौचालय दिवस के तहत हमारा शौचालय-हमारा सम्मान अभियान का शुभारंभ, स्वच्छता शपथ का आयोजन, स्वच्छाग्रही, सफाई मित्र को सम्मानित करना, व्यक्तिगत शौचालय स्वीकृति पत्र हितग्राहियों को वितरित करना। स्कूल शिक्षा विभाग एवं  महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा हमारा शौचालय-हमारा सम्मान अभियान के तहत सभी विकासखण्डों, विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रो, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो में हाथ धुलाई एवं विभिन्न स्वच्छता संबंधित गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 23 November 2024
रायपुर। कांकेर जिले के पखांजूर क्षेत्र के किसानों को परलकोट जलाशय से अब भरपूर पानी मिलेगा। जल संसाधन मंत्री केदार कश्यप ने इस जलाशय के संधारण कार्य का भूमिपूजन किया। यह…
 23 November 2024
रायपुर । राजधानी के डूमरतराई थोक बाजार में सोया और राइसब्रान जैसे तेलों की कीमत 135 रुपए हो गई है, वहीं रायपुर शहर के छोटे थोक कारोबारी इसको 140 रुपए में…
 23 November 2024
गरियाबंद ।  जिलें में ग्रीष्मकालीन धान के स्थान पर दलहन, तिलहन, लघुधान्य, मक्का एवं उद्यानिकी फसलों के उत्पादन हेतु कृषि व उद्यानिकी विभाग द्वारा कृषक समृद्धि चौपालों का आयोजन कर व्यापक…
 23 November 2024
रायपुर। कवर्धा के समीप घोटिया रोड पर स्थित 50 एकड़ में बनकर तैयार संत कबीर कृषि महाविद्यालय अनुसंधान केंद्र भवन का उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और कृषि मंत्री राम विचार नेताम ने…
 23 November 2024
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दादाबाड़ी में आयोजित भगवती दीक्षा और मोक्ष माला कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने दादाबाड़ी में भगवान ऋषभदेव की आरती कर प्रदेश की जनता की सुख-समृद्धि और उन्नति…
 23 November 2024
बीजापुर। बीजापुर के मिनी स्टैडियम में आयोजित बस्तर ओलंपिक के ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता एंव भैरमगढ़ के ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन के बाद गुरूवार 21 नवम्बर को भव्य समापन हुआ।बस्तर…
 23 November 2024
रायपुर। हर रेखा में छिपा है एक संदेश, सिंगार सिर्फ रूप नहीं यह आत्मविश्वास का प्रतिवेश है। आत्मविश्वास से परिपूर्ण और अनेक बच्चों और युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत का कार्य कर…
 23 November 2024
बीजापुर। कलेक्टर  संबित मिश्रा के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र एवं बौद्धिक मंद बालक विशेष विद्यालय बीजापुर में आयुष अधिकारी जिला बीजापुर एवं उनके टीम के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण…
 23 November 2024
राजनांदगांव।  अभी तक आपने हरे रंग की शिमला मिर्च का जायका लिया है और जिक्र सुना है, लेकिन अब आप लाल एवं पीले रंग के शिमला मिर्च का भी स्वाद ले…
Advt.