मुंबई । यूक्रेन पर रुसी हमले की आशंका से मुम्बई शेयर बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ खुला। सप्ताह के दूसरे ही कारोबारी दिन यह गिरावट दुनिया भर के बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों के कारण घरेलू बाजार में बिकवाली हावी रहने से आई है।
बीएसई सेंसेक्स शुरुआती सत्र में 1,015 अंकों की भारी गिरावट के साथ खुला और 56,668.60 अंक पर कारोबार करता दिखा। वहीं इसी प्रकार एनएसई का निफ्टी भी 285.40 अंक नीचे आकर 16,921.25 अंक पर कारोबार कर रहा था। कारोबार शुरु होते ही सेंसेक्स में शामिल सभी तीस शेयर नकारात्मक स्तर पर कारोबार कर रहे थे। इन सभी कंपनियों के शेयरों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई।
सेंसेक्स में शामिल सभी शेयरों में गिरावट आई है। दिग्गज कंपनियों डॉ रेड्डे, एशियन पेंटस , टीसीएस, एलडंडटी, इंडसइंड बैंक, एचडीएपफसी, एचडीएफसी बैंक और बजाज फिनसर्व के शेयरों में दो से तीन फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी। निफ्टी में केवल ओएनजीसी के शेयरों में उछाल आया है। बाजार जानकारों के अनुसार रुस-यूक्रेन संकट बढ़ने की हालत में तेल की कीमतें बढ़ेंगी।
ब्रॉडर मार्केट्स भी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। बीएसई मिडकैप और स्मालकैप इंडेक्सेज में दो फीसदी तक की गिरावट आई है। एनएसई पर करीब 2400 स्टॉक गिरावट में हैं जबकि केवल 155 शेयर पॉजिटिव जोन में दिख रहे हैं। इंडिया वीआईएक्स इंडेक्सी भी 19 फीसदी बढ़कर 27 के लेवल के ऊपर पहुंच गया है। इस बीच गोल्डमैन सेचेज ग्रुप आईएनसी के अनुसार अगर यूक्रेन में संकट गहराता हौ और रूस पर प्रतिबंध लगते हैं तो इससे अमेरिकी शेयरों में छह फीसदी गिरावट आ सकती है।
इसके अलावा घरेलू बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों के बिकवाल बने रहने से भी कारोबारी धारणा प्रभावित हो रही है। शेयर बाजार से उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को विदेशी निवेशकों ने 2,261.90 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे हैं।