बिलासपुर । छ: ग मनरेगा संघ के आह्वान पर काम बंद कलम बंद करने मनरेगा कर्मचारियों ने आपने दो सूत्रीय मांगों को लेकर 4/अप़ेल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान किये है जिसमें प्रमुख रूप से चुनावी जन घोषणा पत्र अनुसार नियमितीकरण करने एंव समस्त मनरेगा कर्मियों पर सिविल सेवा नियम 1966के सांथ पंचायत कर्मी निवमावली लागू करने प़देश सरकार के ध्यान आकर्षण कराने 14मार्च को धरना प्रदर्शन किया गया था
ज़हां मांग पूर्ण नहीं होने से 4/4/22को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने लोरमी सि,ओ को ज्ञापन सौंपे गये है बता दें की इनके हड़ताल में चले जाने से पंचायत में मनरेगा के तहत चल रहे निर्माण कार्य ठप्प हो जायेगे प़देश सरकार अप़ैल से सितंबर तक 28 हजार 144परिवारो को 100/दिवस रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखें गये है
जिसमें 50,76प़तिशत महिला मज़दूरों को रोजगार प्राप्त है ओ इन मनरेगा क़मचारियो के हड़ताल पर चले जाने से कहीं प्रभावित ना हों जाये इस संबंध में रोजगार सहायक संघ के अध्यक्ष देव बर्मन ने कहा की प़देश सरकार जब तक मांग पूर्ण नहीं करेंगे तब तक समस्त मनरेगा कर्मियों के द्बरा आंदोलन जारी रखने की बात कही
वंही इस पूरे मामले मे लोरमी मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराधा अग़वाल बताया की संघ के द्बरा अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के लिए ज्ञापन सौंपे हैं जिन्हें समझाइश दी गई है की कार्य प्रभावित होंगे इसलिए कार्य करते हुए शासन प्रशासन को अवगत कराये जाने के लिए कहें गए हैं
वंही लोरमी ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष नेरेश पाटले ने कहा की कांग्रेस के भूपेश सरकार सभी विभागों के मांगों को पूरे कर रहे हैं हमें विश्वास है इनके लिए भी उचित निर्णय लिये जांयगे मनरेगा कर्मियों को कार्य में रहकर शासन प्रशासन को अवगत कराना चाहिए था इनसे मनरेगा कार्य लगे मजदूर बेरोजगार हो जाएंगे बाहर हाल आगे देखने वाली बात होगी की सरकार मनरेगा कर्मियों के मांगों को कब तक पूर्ण करेंगे।