Reliance JIO-BP का पेट्रोल पंप डीलर बनने का मौका, जानिए क्या-क्या करना होगा
Updated on
21-11-2024 02:00 PM
नई दिल्ली: अगर आप पेट्रोल पंप खोलने का विचार कर रहे हैं तो मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो-बीपी आपको मौका दे रही है। इसके लिए रिलायंस जियो-बीपी ने एक विज्ञापन जारी किया है। इसमें बताया है कि पेट्रोल पंप कौन खोल सकता है और इसके लिए किन-किन चीजों की जरूरत होगी।
विज्ञापन में कंपनी ने कहा है कि अगर किसी शख्स के पास हाईवे और शहर में जमीन है जो वह पेट्रोल पंप खोल सकता है। हालांकि इसके लिए जरूरी है कि जमीन का आकार हाईवे पर कम से कम 3 हजार स्क्वेयर मीटर हो और शहर में 1200 स्क्वेयर मीटर हो। वहीं अन्य सड़क के किनारे जमीन का आकार कम से कम 2000 स्क्वेयर मीटर होना चाहिए।
करना होगा बड़ा निवेश
ऐसा नहीं है कि सिर्फ जमीन होने से ही काम चल जाएगा। पेट्रोल पंप खोलने के लिए बड़े निवेश की भी जरूरत पड़ेगी। विज्ञापन में लिखा है कि जमीन के साथ 2 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश करना होगा। हालांकि निवेश की यह रकम लोकेशन के आधार पर कम या ज्यादा हो सकती है।
कैसे करना होगा अप्लाई?
अगर आप Reliance JIO-BP का पेट्रोल पंप डीलर बनना चाहते हैं तो इसके लिए विज्ञापन में वेबसाइट का नाम दिया गया है। आप partners.jiobp.in पर जाकर इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। वेबसाइट पर एक फॉर्म मिलेगा। इसमें आपको नाम, मोबाइल नंबर, शहर आदि की जानकारी देनी होगी।
फ्रॉड के झांसे में आने से बचें
वेबसाइट पर कंपनी ने फ्रॉड से बचने के लिए भी सुझाव दिए हैं। कंपनी ने कहा है कि उनके पास चैनल पार्टनर नियुक्तियों की सुविधा के लिए कोई एजेंट नहीं है। ऐसे में किसी भी तीसरे पक्ष से डील न करें। ऐस करने पर फ्रॉड के शिकार हो सकते हैं। कोई पैसे की मांग करे तो उसे बिल्कुल न दें। सारी प्रक्रिया ऑनलाइन है।
क्या है Reliance JIO-BP?
यह दो कंपनियों रिलायंस इंडस्ट्रीज और बीपी का जॉइंट वेंचर है। जियो-बीपी ब्रांड के तहत परिचालन करने वाले इस जॉइंट वेंचर का लक्ष्य भारत के ईंधन बाजारों में एक अग्रणी खिलाड़ी बनना है।
नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश में ऊना जिले के बंगाणा गांव के 23 वर्षीय अंकुश बरजाता ने कम उम्र में ही बिजनेस में बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है। उन्होंने लाखों की…
नई दिल्ली: स्थानीय शेयर बाजार में गुरुवार को गिरावट आई थी। उद्योगपति गौतम अडानी पर रिश्वत देने और धोखाधड़ी के अमेरिका में आरोपों के बीच समूह की कंपनियों के शेयरों में…
नई दिल्ली: अमेरिका और चीन के बीच होने वाले ट्रेड वॉर से भारत पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। गोल्डमैन सैक्स की रिपोर्ट में यह भविष्यवाणी की गई है। रिपोर्ट में बताया…
नई दिल्ली: धोखाधड़ी और रिश्वत देने के आरोपों में घिरे गौतम अडानी की नेटवर्थ को भी काफी नुकसान हुआ है। वह फोर्ब्स की रियल टाइम नेटवर्थ लिस्ट में नीचे आ गए…
नई दिल्ली: अमेरिकी कोर्ट से धोखाधड़ी और रिश्वत देने के आरोप के बाद गौतम अडानी को बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने अडानी और उनके भतीजे के खिलाफ अरेस्ट वारंट भी…
नई दिल्ली: क्रिप्टोकरेंसी और बिटकॉइन अचानक सुर्खियों में हैं। पहला, बिटकॉइन ने पहली बार 94,000 डॉलर के स्तर को पार किया है। ऐसा उन खबरों के बीच हुआ है जिनमें कहा…
नई दिल्ली: दिल्ली सराफा बाजार में सोने-चांदी के दामों में गिरावट दर्ज की गई। बुधवार को सोना 150 रुपये सस्ता होकर 77,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार…