भोपाल । पूर्व मंत्री एवं विधायक पीसी शर्मा ने अम्बेडकर नगर में विधायक निधि से निर्मित महात्मा ज्योतिराव फुले भवन एवं मूर्ति का अऩावरण किया। विधायक शर्मा ने फीता काटकर भवन का लोकार्पण किया और यहा स्थापित महात्मा ज्योतिराव फुले जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उसका अनावरण किया। कार्यक्रम में छोटी-छोटी बच्चियों ने मराठी गानों पर शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी।
महात्मा ज्योतिराव फुले की पत्नि सावित्री बाई फूले देश की पहली महिला शिक्षक और समाजसेविका थी उन्होने हमेशा शिक्षा को बढावा दिया उनकी याद में इस भवन में बच्चियों निशुल्क कोचिंग कराने की व्यवस्था की जायेगी। ताकि गरीब लडकिया भवन मे आकर पढाई कर सके और अपने सपनें को साकार कर सके।
इस दौरान यहा उपस्थित लडकियें ने मै लडकी हू लड सकती हू के जोरदार नारे भी लगाये। इस मौके पर महेन्द्र जाधव, मिलिन्द, मोनू सक्सेना दुलीचंद, पंकज सहदेव अखिलेश जैन, सिद्दार्थ मौरे, आशीष श्रीवासत्व, मुजाहित सिद्दकी सहित बडी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे।