जमशेदपुर : राष्ट्रीय स्तर की प्रमुख एमबीए प्रवेश परीक्षा द जे़वियर एप्टीट्यूट टेस्ट ने 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम दिनांक की घोषणा कर दी है। वे उम्मीदवार जो बिज़नेस मैनेजमेन्ट में करियर बनाना चाहते हैं, 30 नवम्बर 2024 तक रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर यह परीक्षा दे सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 5 जनवरी, 2025 दोपहर 2ः00 बजे से शाम 5ः30 बजे के बीच होगा। 75 वर्षों की धरोहर के साथ, द जे़वियर एप्टीट्यूट टेस्ट ने देश भर में मैनेजमेन्ट के उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण परीक्षा के रूप में अपने आप को मजबूती से स्थापित कर लिया है। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू हुई थी, जिसके लिए बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। यह एमबीए/ पीजीडीएम उम्मीदवारों में परीक्षा की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाता है। द जे़वियर एप्टीट्यूट टेस्ट देश भर के 250 से अधिक बिज़नेस स्कूल्स में प्रवेश के लिए गेटवे की भूमिका निभाता है।
‘‘पिछले 75 सालों से द जे़वियर एप्टीट्यूट टेस्ट मैनेजमेन्ट के उम्मीदवारों के लिए गेटवे की भूमिका निभा रहा है और यह साल भी अलग नहीं है। रजिस्ट्रेशन की अंतिम दिनांक 30 नवम्बर 2024 नज़दीक आ रही है, ऐसे में हम उम्मीदवारों को प्रोत्साहित करते हैं कि बिज़नेस मैनेजमेन्ट में करियर का सपना साकार करने के लिए इस प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करें। द जे़वियर एप्टीट्यूट टेस्ट की मूल्यांकन प्रक्रिया देश भर की प्रतिभा को मैनेजमेन्ट में करियर बनाने का मौका देती है और हम हर उम्मीदवार को सहज अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’ डॉ राहुल शुक्ला, कन्वेनर, द जे़वियर एप्टीट्यूट टेस्ट 2025 ने कहा।
देश भर में 100 से अधिक टेस्ट शहरों में व्यापक पहुंच के साथ इस साल 34 नए टेस्ट शहर शामिल किए गए हैं। द जे़वियर एप्टीट्यूट टेस्ट देश भर के उम्मीदवारों के लिए सुलभत है। टेस्ट की लोकेशन में देश के सभी मुख्य शहर शामिल हैं, ताकि विभिन्न क्षेत्रों के उम्मीदवार आसानी से इसमें हिस्सा ले सकें।
द जे़वियर एप्टीट्यूट टेस्ट परीक्षा का इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि यह छात्रों की लॉजिकल रीज़निंग, लैंग्वेज प्रोफिशिएन्सी एवं डिसिज़न-मेकिंग क्षमता का मूल्यांकन करती है। इसकी बहु-आयामी संरचना भारत की सबसे लोकप्रिय एमबीए/ पीजीडीएम परीक्षाओं में से एक के रूप में की स्थिति को मजबूत बनाती है तथा मैनेजमेन्ट शिक्षा के लिए उम्मीदवारों के एप्टीट्यूड का व्यापक मूल्यांकन करती है।
मुख्य विवरणः * रजिस्ट्रेशन की अंतिम दिनांकः 30 नवम्बर 2024 * रजिस्ट्रेशन शुल्कः रु 2200 (प्रत्येक एक्सएलआरआई प्रोग्राम के लिए अतिरिक्त रु 200 शुल्क) *भुगतान का तरीकाः ऑनलाईन क्रेडिट/ डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, आईएमपीएस या कैश के माध्यम से * टेस्ट सेंटरः 100 से अधिक भारतीय शहरों में सेंटर
वे उम्मीदवार जो इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं द जे़वियर एप्टीट्यूट टेस्ट की ऑफिशियल वेबसाईट www.xatonline.in पर विज़िट कर सकते हैं। वेबसाईट पर विस्तृत जानकारी, अपडेट्स और सभी निर्देश दिए गए हैं, जिनकी मदद से उम्मीदवार प्रक्रिया को आसानी से पूरा कर सकते हैं।
250 से अधिक बिज़नेस स्कूल्स द जे़वियर एप्टीट्यूट टेस्ट के स्कोर को स्वीकार करते हैं, ऐसे में यह परीक्षा हर उस उम्मीदवार के लिए महत्वपूर्ण है जो मैनेजमेन्ट में करियर बनाना चाहते हैं। यह परीक्षा छात्रों की वर्बल एबिलिटी, डिसिज़न मेकिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और जनरल नॉलेज की जांच करती है। बहुत से छात्रों के लिए यह सिर्फ एक परीक्षा नहीं बल्कि स्मार्ट एवं उज्जवल भविष्य की दिशा में उल्लेखनीय कदम है।