भोपाल । कोरोना वायरस से यात्रियों को बचाने भोपाल रेल मंडल रेलवे स्टेशनों को दिन में तीन बार सैनिटाइज करने लगा है। रेलवे द्वारा भोपाल रेलवे स्टेशन के अलावा रानी कमलापति, संत हिरदाराम नगर स्टेशनों पर भी सावधानी बरती जा रही है। भोपाल मंडल के गुना, बीना, इटारसी जैसे अधिक यात्री दबाव वाले स्टेशनों को भी सैनिटाइज किया जा रहा है। भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म, रेलवे ट्रैक, वेटिंग रूम, टिकट काउंटर, स्टाल, फुट ओवर ब्रिज पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।
स्टेशन डायरेक्टर एसके प्रसाद का कहना है कि स्टेशनों पर यात्री सुरक्षित महसूस कर सकें और संक्रमण का खतरा न हो, इसकी पुख्ता तैयारी है। कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। स्टेशनों पर कोई भी खानपान सामग्री खुले में नहीं रखी जाएगी। उसे ढंगकर रखा जाएगा। सर्व करने वाले वेंडरों को ग्लब्स पहनना अनिवार्य होगा।डस्टबिन को बार-बार खाली किया जा रहा है, ताकि उसमें कचरा जमा न रहे। भोपाल समेत अन्य स्टेशनों पर थर्मल कैमरे से भी लगाए गए हैं ताकि बुखार के मरीजों की पहचान स्वत: हो सकें।
स्टेशनों पर नगदी लेन-देन की जगह आनलाइन भुगतान को बढ़ाया दिया गया है, ताकि कोरोना फैलने का खतरा कम हो सके। स्टेशनों पर ठहराव लेकर गुजरने वाली ट्रेनों में के यात्रियों को समझाइश दी जा रही है। एक-दूसरे से सुरक्षित शारीरिक दूरी रखने का कहा जा रहा है। सभी स्टेशनों पर बार-बार अनाउंसमेंट कर कोरोना गाइडलाइनों के पालन की समझाइश दी जा रही है। यात्रियों को प्रेरित किया जा रहा है। वेंडरों के लिए ग्लब्स और मास्क पहनकर रखना अनिवार्य कर दिया है। ऐसा नहीं करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की मदद ली जाएगी।