बिलासपुर । मुंगेली जिले के शराब भट्टी आबकारी विभाग संरक्षण से अवैध चकना दुकानों का कारोबार जोरों से फल फूल रहे ज़हां आबकारी विभाग के कर्मचारी संहित आला अधिकारी भी नियम कानून को ठेंगा दिखाते हुए अपने जेब भरने में मश्गूल है यही नहीं क्षेत्र में अवैध महुआ शराब उतारने वाले लोगों से भी बेंहत्तया राशि वसूली करने के बाद भी कार्यवाही करने से नहीं हिचकिचाते ऐसे ही कई मामला लोरमी क्षेत्र से मिल रहे हैं
ज़हां लगातार शिकायत मिलने के बाद भी उच्चस्तर पर बैठे प्रशासनिक अधिकारी मौन धारण किये बैठे हुए हैं जो कई संदेह को जन्म दे रहे हैं बता दें लोरमी क्षेत्र के ग़ाम पंचायत परसवारा के आश्रित ग्राम शिकारी डेरा में बीते दिन मुंगेली जिले के तीनों ब्लाक लोरमी,
पथरिया मुंगेली के आबकारी विभाग के प़भारी सब स्पेक्टर दिवान एंव विभागीय बाबू मिश्रा के द्बरा लाखो रूपए लेने के आरोप को लेकर जिला पंचायत के उपाध्यक्ष संजित बनर्जी कांग्रेस नेता सोनू चंन्द़ाकर एंव कांग्रेसियों के नेतृत्व में सैकड़ों ग़मिणो ने भूखे प्यासे घंटो बैठ कर मुंगेली जिला पुलिस अधीक्षक से उनके खिलाफ लिखित शिकायत किये थे जंहा आज भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है वहीं क्षेत्र के शराब भट्टी के सामने अवैध रूप से बैखौफ चकना सेंटर का भी संचालन कई स्वाल भी खड़े कर रहे हैं इस संबंध में जब मिडिया कर्मियों के द्बरा सब स्पेक्टर दिवान से जानकारी चाही गई तो पहले तो कैमरा के सामने आने से बचते रहे फिर गैरजिम्मेदाराना गोल मोल ज़वाब देते हुए कहा की चकना सेंटर के संचालक अपने दम पर चकना चला रहे हैं
कहते हुए पल्ला झाडते नजर आये हालांकि लोरमी पुलिस के द्बरा बीच बीच में छोटी मोटी कार्यवाही कर छोड़ देने के चलते चकना सेंटर संचालकों के हौसला बुलंद हैं बाहर हाल आगे देखने वाली बात होगी की ऐसे भ़ष्ट आबकरीयो के उपर कानूनी शिकंजा कियो नहीं कही जा रही है कहीं भी तो वह कब तक यह तो भविष्य के गर्भ में छिपी हुई है।