बिलासपुर/ रतनपुर पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर घेराबन्दी कर पांच किलो गांजा समेत अंर्तराज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुद को फलों का काराबारी बताया। नवरात्रि के दौरान माल वह गांजा खपाने की तैयारी के साथ ओड़िशा से गांजा लेकर आया था।
रतनपुर पुलिस को मुखबीर से जानकारी मिली कि गांजा खपाने के प्रयास में एक युवक घूम रहा है। जानकारी के बाद पुलिस टीम ने घेराबन्दी कर आरोपी को रानीगावं चौक के पास धर दबोचा। पतासाजी के दौारन आरोपी ने अपना नाम कोकमी कांतो बताया। आरोपी ने बताया कि वह सिन्ड्रीमाला थाना मलकानगिरी ओड़िशा का रहने वाला है।
आरोपी ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि अंर्तराज्यीय तस्कर ने पूछताछ के दौरान बताया कि इसके पहले भी वह बिलासपुर में फलों के व्यापार के चक्कर में आ चुका है। इसी दौरान उसकी मुलाकात गांजा तस्करों से हुई। ज्यादा रूपया कमाने के चक्कर में तस्कों के प्रभाव में आकर पांच किलोग्राम गांजा ओड़िशा से लेकर बिलासपुर पहुंचा। लेकिन गांजा खपाने के पहले ही पकड़ा गया।
रतनपुर पुलिस के अनुसार मामले में आरोपी से पूछताछ की जा रही है। इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि आरोपी का अन्य गांजा तस्करों से भी हो। फिलहाल आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।