तीन दिवसीय स्काउट्स एवं गाइड्स रैली का समापन

Updated on 26-10-2024 12:12 PM

भिलाई । भिलाई इस्पात संयंत्र के शिक्षा विभाग एवं भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ, भिलाई के संयुक्त तत्वावधान में बीएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर- 4 शाला भवन में आयोजित स्काउट्स और गाइड्स का तीन दिवसीय शिविर का समापन 25 अक्टूबर को हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक नगर प्रशासन एवं निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व उत्पल दत्ता उपस्थित थे। 23 अक्टूबर 2024 से प्रारंभ इस रैली में 9 बीएसपी स्कूलों के 226 छात्र शामिल हुए। मुख्य अतिथि दत्ता ने प्रतिभागी छात्रों के टेंट पिचिंग का निरीक्षण किया और गाइडस् द्वारा निर्मित रंगोली एवं हस्त कार्य की सराहना की।


उन्होंने स्काउट एवं गाइड के विभिन्न कार्यों एवं गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह आपके जीवन निर्माण करने की एक प्रयोगशाला है। स्काउट एवं गाइड के नियम एवं सिद्धांत सार्वकालिक हैं। इन सिद्धांतों को अपना कर हम निश्चित रूप से एक सुदृढ़ समाज एवं राष्ट्र के निर्माण में सहायक बनेंगे। मुख्य अतिथि ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता स्काउट एवं गाइड को तथा सर्वश्रेष्ठ स्काउट, सर्वश्रेष्ठ गाइड तथा सर्वश्रेष्ठ दल को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का प्रारंभ में जिला आयुक्त स्काउट एवं भिलाई विद्यालय सेक्टर-2 के प्राचार्य विजय सिंह पवार ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत करते हुए शालाओं में स्काउट एवं गाइड की वार्षिक गतिविधियों का विस्तार से विवरण दिया।


इस तीन दिवसीय रैली के दौरान स्काउट्स और गाइड द्वारा न्यूनतम उपलब्ध संसाधनों के साथ रहने का अनुभव लिया तथा स्काउट-गाइड के कला कौशल की प्रतियोगिताएं संपन्न हुईं। पहले दिन में स्थल साज-सज्जा, स्काउट आंदोलन, गांठों और लाठियों के साथ पायनियरिंग, स्काउट-गाइड गीत और नियम प्रतिज्ञा एवं कलर-पार्टी परेड कौशल का परीक्षण हुआ। दूसरे दिन प्राथमिक चिकित्सा, बीपी-6, मेमोरी टेस्ट,  ड्रिल, समूह नृत्य, कुकिंग प्रतियोगिताओं का परीक्षण हुआ। तीसरे दिन  रंगोली, हैंडवर्क, टेंट पिचिंग का परीक्षण हुआ।


महाप्रबंधक शिक्षा श्रीमती शिखा दुबे ने स्काउट्स/गाईड्स को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए इस तीन दिवसीय रैली में सीखी हुई बातों, अनुशासन, सहयोग की भावना, अपना काम स्वयं करने की आदत आदि को दैनिक जीवन एवं आचरण में ढालने के लिए प्रेरित किया। इस त्रिदिवसीय रैली की प्रतियोगिताओं के मूल्यांकनकर्ताओं को भी मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। समापन समारोह में बीएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-10 एवं भिलाई विद्यालय सेक्टर-2 के स्काउट-गाइड ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। ईएमएमएस सेक्टर-1  के स्काउट-गाइड द्वारा एक ड्रिल प्रस्तुत किया गया।


इस अवसर पर राजेंद्र प्रसाद, उप महाप्रबंधक खेल-शिक्षा, श्रीमती रूबी बर्मन रॉय, प्रिंसिपल बीएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-7, विजय सिंह पवार, जिला आयुक्त स्काउट एवं प्राचार्य भिलाई विद्यालय सेक्टर-2, श्रीमती सरिता शाक्या जिला सचिव एवं वरिष्ठ व्याख्याता भिलाई विद्यालय, सेक्टर-2, श्रीमती वी.आर. कटियार उप-प्रबंधक शिक्षा, अशोक सिंह उप प्रबंधक शिक्षा तथा विभिन्न बीएसपी स्कूलों के प्रमुख भी उपस्थित थे। जिला आयुक्त गाइड एवं बीएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-10 की प्राचार्य श्रीमती सुमिता सरकार ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन मनीष तिवारी, कनिष्ठ प्रबंधक शिक्षा एवं डॉ. शीतल चन्द्र शर्मा, शिक्षक ने किया। 



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 23 November 2024
रायपुर। कांकेर जिले के पखांजूर क्षेत्र के किसानों को परलकोट जलाशय से अब भरपूर पानी मिलेगा। जल संसाधन मंत्री केदार कश्यप ने इस जलाशय के संधारण कार्य का भूमिपूजन किया। यह…
 23 November 2024
रायपुर । राजधानी के डूमरतराई थोक बाजार में सोया और राइसब्रान जैसे तेलों की कीमत 135 रुपए हो गई है, वहीं रायपुर शहर के छोटे थोक कारोबारी इसको 140 रुपए में…
 23 November 2024
गरियाबंद ।  जिलें में ग्रीष्मकालीन धान के स्थान पर दलहन, तिलहन, लघुधान्य, मक्का एवं उद्यानिकी फसलों के उत्पादन हेतु कृषि व उद्यानिकी विभाग द्वारा कृषक समृद्धि चौपालों का आयोजन कर व्यापक…
 23 November 2024
रायपुर। कवर्धा के समीप घोटिया रोड पर स्थित 50 एकड़ में बनकर तैयार संत कबीर कृषि महाविद्यालय अनुसंधान केंद्र भवन का उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और कृषि मंत्री राम विचार नेताम ने…
 23 November 2024
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दादाबाड़ी में आयोजित भगवती दीक्षा और मोक्ष माला कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने दादाबाड़ी में भगवान ऋषभदेव की आरती कर प्रदेश की जनता की सुख-समृद्धि और उन्नति…
 23 November 2024
बीजापुर। बीजापुर के मिनी स्टैडियम में आयोजित बस्तर ओलंपिक के ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता एंव भैरमगढ़ के ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन के बाद गुरूवार 21 नवम्बर को भव्य समापन हुआ।बस्तर…
 23 November 2024
रायपुर। हर रेखा में छिपा है एक संदेश, सिंगार सिर्फ रूप नहीं यह आत्मविश्वास का प्रतिवेश है। आत्मविश्वास से परिपूर्ण और अनेक बच्चों और युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत का कार्य कर…
 23 November 2024
बीजापुर। कलेक्टर  संबित मिश्रा के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र एवं बौद्धिक मंद बालक विशेष विद्यालय बीजापुर में आयुष अधिकारी जिला बीजापुर एवं उनके टीम के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण…
 23 November 2024
राजनांदगांव।  अभी तक आपने हरे रंग की शिमला मिर्च का जायका लिया है और जिक्र सुना है, लेकिन अब आप लाल एवं पीले रंग के शिमला मिर्च का भी स्वाद ले…
Advt.