कोरबा कोरबा शहर के नगर निगम क्षेत्र में बेजा कब्जा हटाने का अभियान जारी है। तोड़ू दस्ते ने हेलीपैड रोड पर ऐसे मामलों में एक बार फिर कार्यवाही की हैं। इससे पहले संबंधित लोगों को नोटिस दिया गया। जबकि पुरानी परमिशन को नगर निगम ने दरकिनार कर दिया है।
कोरबा शहर के घंटाघर क्षेत्र से हेलीपैड क्षेत्र में जाने वाले रास्ते पर सड़क के किनारे ठेले गुमटिया लगाई गई हैं। नगर निगम को सूचना मिली थी कि संचालकों ने इसकी आड़ में बड़ा हिस्सा घेर लिया है और अवैध तरीके से कामकाज किया जा रहा है। देर रात को भी यहां अराजक तत्वों की उपस्थिति दर्ज हो रही थी और इसी कारण आस-पास का माहौल खराब हो रहा था। अंग्रेजों ने इस पर आपत्ति दर्ज कराने के साथ निगम को शिकायत की थी। इस पर संज्ञान लेने के साथ निगम की टीम यहां पहुंची।
तोड़ू दस्ते के प्रभारी योगेश राठौर ने बताया कि स्थिति का जायजा लेने के साथ यहां पर कार्यवाही की गई है और उस हिस्से को हटा दिया गया है जहां पर अवैध कब्जा किया गया था। नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पांडे की पदस्थापना के बाद सभी क्षेत्रों में अवैध कब्जों को लेकर कड़ा रुख दिखाया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि कहीं भी अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ना ही नए सिरे से ऐसे बेजा कब्जा हटाने का काम होते रहेगा।