बिलासपुर । कोटा क्षेत्र के आदिवासी परिवार को सरपंच ने 50 हजार रूपए नहीं देने पर बहिष्कृत करवा दिया और गांव से चले जाने का फरमान सुनाया। पीडि़त परिवार थाने गया तो पुलिस ने सहयोग नहीं किया विधवा महिला ने इसकी शिकायत कलेक्टर व आईजी से की है। विधवा महिला के अनुसार सरपंच में राशन- पानी बंद करा दिया है। ग्राम सलका निवासी चन्द्रमती खुसरो पति स्व.जान सिंह के दो बेटे दो बेटियां हैं।
बड़ा बेटा तोरण खुसरो कुछ दिन पहले के राधे नाम का बकरा अपने घर लेकर आ गया था। गांवों को लगा कि उसने चोरी किया है। वे झगड़ा करने लगे। महिला के बेटे ने बकरा वापस कर दिया सरपंच ने मामले को रफा-दफा कराने के एवज में 50 हजार रुपए की मांग की महिला के पास इतने पैसे नहीं थे। जिसके चलते वो रुपये नही दे पाई सरपंच ने गांव में मुनादी करवा कर गांव से निकल जाने कहा नही जाने पर हुक्का पानी बंद करा दिया। सरपंच ने गांव में फरमान को गलत बताया। महिला अपने बच्चों सहित कलेक्टर और आईजी से शिकायत करने पहुँची और इसकी शिकायत की।