बिलासपुर । बाइक सवार डकैतों ने ट्रक को रोका और ड्राइवर की पिटाई कर पैसे की मांग की। उन्होंने 7 हजार. रुपए छीन लिया और तोडफ़ोड़ कर भाग निकले। घटना मंगलवार की तड़के 3.30 बजे मस्तूरी थाना क्षेत्र में हुई। घायल ट्रक चालक ने जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम दरीघाट निवासी ट्रक चालक विनोद कश्यप रायगढ़ से सामान लेकर मस्तूरी क्षेत्र के जयरामनगर स्थित राशि प्लांट आने के लिए निकला था।
रात करीब 3.30 बजे फोरलेन पर अकलतरा ओवरब्रिज पहुंचा था, उसी समय दो से तीन बाइक में सवार होकर आए 5-7 युवकों ने ट्रक में सामने से पत्थर मारा। इससे ट्रक का शीशा टूट गया और ड्राइवर को चोट लगी। उन्होंने ट्रक रोका तो सभी युवक उससे और हेल्पर से गाली गलौज करने लगे। इस बीच ड्राइवर की जेब में रखे 7 हजार रुपए छीन लिए। उन्होंने और छिपाकर रखे पैसे की मांग करने लगे तथा लाठी से मारपीट शुरू कर दी।
ड्राइवर स्टेयरिंग पर बैठा था। किसी तरह ट्रक को वहां से आगे बढ़ा दिया। बाइक सवार युवक गाड़ी का पीछा करते पाराघाट टोल प्लाजा के पास तक आ गए और रोककर फिर से लाठियों से मारपीट करने लगे। टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने देखा। मारपीट से ड्राइवर के हाथ, दांत व नाक के पास चोट लगी है। घटना के बाद उसने मोबाइल से गाड़ी मालिक को जानकारी दी और अकलतरा थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई। डकैतों की हरकत टोल प्लाजा में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।
बेखौफ होकर दिया वारदात को अंजाम
बिलासपुर से जांजगीर के बीच फोरलेन हाइवे रात होते ही खतरनाक साबित होने लगा है, यहां लुटेरों का गिरोह हथियारों से लैस होकर खुलेआम लूट की घटना को अंजाम दे रहे है।
सुरक्षा की बारी आई तो क गायब हो गई पुलिस
चौक-चौराहों पर लोगों से वसूली करना हो तो पुलिस हर पाइंट पर मुस्तैद नजर आती है। कोरोना कॉल में मास्क के लिए चालान काटने के लिए पुलिस को हर जगह चालान काटते देखा गया। अब जब लोगों की सुरक्षा की बारी आई तो गायब हो गई। रात को किसी भी चौक-चौराहे से गुजरें तो पुलिस नजर नहीं आती है। पाइंट से पुलिस गायब हो चुकी है। लोगों को किसी काम से शहर में ही आने-जाने में अब डर लगने लगा है।