बिलासपुर । मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात एक परिवार के सभी सदस्यों के कमरे में बाहर से सिटकिनी लगाकर खिड़की से अज्ञात तत्वों द्वारा पेट्रोल बम फेंका गया जिससे एक युवक गम्भीर रूप से झुलस गया किसी तरह चीख पुकार सुनकर पड़ोसियों ने सिटकिनी खोला और अंदर से युवक को बाहर निकाला प्रार्थी ने मामले की शिकायत सकरी थाने में की है।
मामला सकरी थाना क्षेत्र के ग्राम परसदा का है यहाँ शिव वस्त्रकार अपने पूरे परिवार के साथ मानस भवन दुर्गा मंदिर के पास रहते है रोज की तरह मंगलवार को परिवार के सदस्य खाना खाने के बाद रात 1 बजे अपने-अपने कमरे में सोने चले गये जिसके बाद रात को 1:30 बजे संजू वस्त्रकार ने अचानक देखा कि खिड़की से कोई व्यक्ति बोतल में पेट्रोल एवं बारूद युक्त पेट्रोल बम फेका चिल्लाने पर दूसरा बम भी फेका जिसके बाद संजू के कमरे के बगल में ही उसके छोटे भाई संजय वस्त्रकार जो कि अपनी बीवी एवं छोटे बच्चे के साथ सो रहा था उसके कमरे में भी एक बम फेंका संजू के कमरे में फोम युक्त गद्दा होने के कारण आग तेजी से पकड़ लिया
और गद्दा सहित अलमारी और मोबाईल धू-धू कर जलने लगा जिसके बाद संजू ने आग लगने की बात कहते हुवे चिल्लाने लगा और दरवाजा खोलने की कोशिश करने लगा उसकी आवाज सुनकर पड़ोसी रामेश्वर साहू ने आकर सभी दरवाजे की बाहर की सिटकिनी खोली जिसके बाद सभी सदस्य बाहर निकले वही शिव वस्त्रकार के कमरे के दरवाजे के सामने दो पेट्रोल बम साबुत बरामद हुवा घटना के बाद परिवार सहित पूरा गाँव दहशत में है पेट्रोल बम से आहत युवक संजू कुछ ही दीन पहले हत्या के मामले में हाइकोर्ट से जमानत में बाहर आया है।
शांति प्रिय इस क्षेत्र में यूपी-बिहार की तर्ज पर हुवे इस घटना से पूरे क्षेत्र के लोग सहमे हुवे है। बीच बस्ती में इस तरह की घटना को अंजाम देना कहि न कही अपराधियों पर से पुलिस की दहशत कम होता प्रतीत हो रहा है बहरहाल मौके पर डॉग स्क्वाड आने की बात पुलिस द्वारा कही गई है।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जब अंदर का दरवाजा खुला तो काला धुंवा का गुबार उड़ रहा था विस्फोट से पुरेब कमरे की दीवार काली हो गई है।
सी.सी.टी. वी. फुटेज में दो युवक दिखे आते-जाते:- गाँव के एन्ट्री में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे में दो अनजान नकाबपोश शख्श मोटसाइकिल में आते-जाते दिख रहा है। पीडि़त परिवार के अनुसार एक रॉड से मेन गेट को अटास कर खोला गया है और सबसे पहले घर की बिजली काटी गई है जिसके बाद उक्त घटना को अंजाम दिया गया है।देर रात पीडि़त परिवार ने मामले की जानकारी पुलिस को दी पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी रात में ही घटनास्थल पहुँची वहाँ से दो बोतल बम बरामद किया।
पीडि़त बता रहे पेट्रोल,पुलिस ने एफआईआर में लिखा मिट्टी तेल
जिस परिवार पर हमला हुवा है वो परिवार पेट्रोल बम से हमला होना बता रहा है लेकिन पुलिस ने अपनी एफआईआर में मिट्टीतेल दर्शाया है जबकि पीडि़त स्पष्ट रूप से पेट्रोल की बदबू का भी जिक्र कर रहे है। इसी तरह मामले में सकरी पुलिस द्वारा आगजनी की धारा 436 दर्ज किया गया है जबकि सभी कमरों में आरोपियों के द्वारा जान से मारने के उद्देश्य से पेट्रोल बम फेंकने की बात परिवार द्वारा कही जा रही है इस लिहाज से मामले में 307 हत्या का प्रयास की धारा भी लगाने की मांग परिवार द्वारा की जा रही है।