दुबई । चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने आईपीएल के पहले क्वॉलिफायर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार अर्धशतक लगाकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है। उथप्पा ने 63 रनों की शानदार पारी खेली।
उथप्पा ने अपने बेटे के चौथे जन्मदिन पर अपनी ये पारी उसे समर्पित की। इस बल्लेबाज ने दिल्ली कैपिटल्स पर चार विकेट से जीत के बाद कहा, 'मैं टीम की जीत में अहम योगदान देकर उत्साहित हूं।' उथप्पा को मैच के दौरान रन लेते समय मांसपेशियों में खिंचाव भी आ गया था पर वह गंभीर नहीं है और उन्हें फाइनल तक पूरी तरह से फिट होने की उम्मीद है।
खेल में लंबे समय बाद वापसी से उत्साहित उथप्पा ने सीएसके टीम की तारीफ की। उन्होंने कहा, 'यह फ्रैंचाइजी अपने खिलाड़ियों पर भरोसा करती है और उन्हें साथ रखती है। यह उन्हें सुरक्षा का अहसास देती है।
मैं जब गौतम गंभीर के साथ केकेआर टीम में खेलता था तब भी सुरक्षित महसूस करता था और उसके बाद मैं इस फ्रैंचाइजी में सुरक्षित अनुभव कर रहा हूं।' साथ ही कहा कि कोरोना महामारी के बाद जिस प्रकार का कठिन समय अभी चल रहा है उसमें सभी को एकदूसरे के लिए सहायक होना पड़ेगा।