जिला स्तरीय मेगा लोन मेला में 104 करोड़ का ऋण स्वीकृत

Updated on 29-11-2021 07:25 PM

बेमेतरा , बेमेतरा जिला प्रशासन बेमेतरा जिले के लीड बैंक के संयुक्त तत्वाधान मे जिले के समस्त बैंकों द्वारा जिला स्तरीय मेगा लोन मेला कार्यक्रम का आयोजन बेमेतरा शहर के टाउन हॉल मे आज रविवार को आयोजित किया गया। जिसमें हितग्राहियों को 104 करोड़ रूपये स्वीकृत कर ऋण वितरण की कार्यवाही की गई। मेगा लोन मेला में संसदीय सचिव विधायक नवगढ़  गुरुदयाल बन्जारे, विधायक बेमेतरा आशीष छाबड़ा, कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शकुंतला साहू द्वारा हितग्राहियों को ऋण का चेक वितररित किया गया।

संसदीय सचिव बंजारे ने जिला स्तरीय मेगा लोन मेला आयोजन के लिए जिला प्रशासन को बधाई देते हुए कहा कि ऋण लेकर हितग्राही आत्मनिर्भर बनेंगे और अपने समूह को भी मजबूती प्रदान करेंगे।  बंजारे ने यह भी अपील की है कि ऋण की किश्त समय-समय पर अदा करें, ताकि दोबारा लोन लेने में आसानी हो सके। प्रदेश सरकार ने अपनी घोषणा के अनुरूप चिटफंड कंपनियों से रकम वापसी की प्रक्रिया शुरू कर दी है। संसदीय सचिव ने आम लोगो से अपने मेहनत की गाढ़ी कमाई को चिटफण्ड कंपनियों के बजाय किसी राष्ट्रीयकृत बैंक अथवा पोस्ट ऑफिस में जमा करने का आव्हान किया।

विधायक बेमेतरा छाबड़ा ने कहा कि जिला स्तरीय मेगा लोन मेला आयोजित कर 104 करोड़ रूपये का लोन प्रदाय किया जा रहा है। इस लोन मेला के जरिए महिला स्व-सहायता समूह की बहनें शामिल होने बड़ी संख्या में आई है। ऋण लेकर वे अपने समूह को और अधिक मजबूती प्रदान करेंगी। विधायक ने यह भी कहा कि प्रायवेट चिटफंड कंपनियों के झांसे में आकर अधिक ब्याज के लालच में आकर बेमेतरा जिले के भोले भाले लोगों का 418 करोड़ रूपये जमा है। उन्होंने ऐसे चिटफंड कंपनियों के प्रलोभन से दूर रहने की अपील की है।

कलेक्टर भोसकर ने कहा कि सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं जैसे स्व सहायता समूह के अंतर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, गृह ऋण, वाहन ऋण, प्रापर्टी ऋण एवं और कृषि विभाग से संबंधित मछली पालन, प्रधान मंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, स्टैंड अप इंडिया, अंत्योदय एवं आदिवासी स्वरोजगार योजना, डेयरी के अन्तर्गत किसान क्रेडिट कार्ड के ऋण प्रकरणों का त्वरित निपटान (स्वीकृति/वितरण) किया गया है।

मेगा लोन मेला के जरिए एक ही छत के नीचे जिले के विभिन्न हितग्राही मूलक योजना क्रियान्वित करने वाले विभाग एवं बैंकर्स ऋण स्वीकृति की कार्यवाही कर लोन का वितरण किया गया। जिलाधीश ने परिवार में माता को सबसे बड़ी अर्थशास्त्री की भूमिका के रूप में निरूपित किया। मॉ ही बचत के महत्व को समझती है। इसी प्रकार स्व-सहायता समूह की बहनों को अजीविका ऋण स्वीकृत किया गया है।

लीड बैंक मैनेजर संतोष आयाम ने जिला स्तरीय मेगा लोन मेला के संबंध में प्रकाश डाला साथ ही बैंकों द्वारा मध्यम श्रेणी के उद्यम से संबंधित उद्यमिता की जानकारी भी प्रदान की गई। जिला पंचायत के एपीओ शिशिर शर्मा, साजा विकासखण्ड के प्रोफेशनल रिसोर्स पर्सन (पीआरपी) श्रीमती वीणा मारकण्डे, बेरला विकासखण्ड से श्रीमती रेखा साहू ने राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन बिहान योजना के अंतर्गत अपनी आर्थिक स्थिति कैसे सुधार रही है पर प्रकाश डाला। मेगा लोन मेंला में इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती लीना धु्रव, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय प्रबंधक बिलासपुर टी.बी.एस. उदयकुमार, मुख्य प्रबंधक बी.बी.आर.राव, .एस.पी पंकज पटेल, एसडीएम बेमेतरा दुर्गेश कुमार वर्मा, सीएमओ होरी सिंह ठाकुर, सभी चार जनपद पंचायत के सीईओ एवं बिहान स्व-सहायता समूह की बहनें उपस्थित थी।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 25 November 2024
रायपुर ।  मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय आज जशपुर जिले के पत्थलगांव तहसील के ग्राम बागबहार मिनी स्टेडियम में आयोजित 33 वें ओपन चैलेंज ट्रॉफी फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल हुए।…
 25 November 2024
बसना।  गढफुलझर में आदिवासी समाज की बैठक में विधायक डॉ सम्पत अग्रवाल शामिल हुए। आदिवासी समाज के पदाधिकारियों ने अंगवस्त्र से विधायक डॉ सम्पत अग्रवाल का सम्मान किया। विधायक डॉ सम्पत…
 25 November 2024
बसना।  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बसना खण्ड के द्वारा आयोजित परिवार सम्मेलन कार्यक्रम गढफुलझर के रामचण्डी मंदिर परिसर में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल हुए। सर्वप्रथम…
 25 November 2024
बसना।  रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम का 116वां एपिसोड बसना के विधायक कार्यालय में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विधायक डॉ सम्पत अग्रवाल के साथ…
 25 November 2024
रायपुर।  उत्तर से आने वाली सर्द हवाओं का असर कम होता नजर आ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दो दिनों में रात के तापमान में वृद्धि होगी, जिससे ठंड…
 25 November 2024
रायपुर।  नक्सलवाद खिलाफ चल रहे संयुक्त सुरक्षा अभियान ने अब छत्तीसगढ़ के नक्सलियों की बेचैनी बढ़ा दी है। सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक मारे जाने के डर से नक्सली छत्तीसगढ़ के…
 25 November 2024
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की रायपुर से बिलासपुर ट्रेन यात्रा के दौरान उनकी सहजता एवं सरलता ने यात्रियों का दिल जीत लिया। उन्होंने यात्रियों से आत्मीय चर्चा के दौरान कहा कि…
 25 November 2024
बेमेतरा। बेमेतरा जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 हेतु समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन का कार्य अपनी पूर्ण गति से चल रहा है। जिलें में वर्तमान में 129 उपार्जन केंद्रों के…
 25 November 2024
बालोद। छत्‍तीसगढ़ के बालोद जिले के राजनांदगांव मुख्य मार्ग पर स्थित कोरगुड़ा गांव के पास एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। एक मैक्सी कैब अनियंत्रित होकर खेत में घुस गई और एक…
Advt.