नई दिल्ली: पैरा एथलीट प्रीति पाल ने रविवार को पेरिस पैरालंपिक में अपना दूसरा मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। इसके अलावा भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सुहास यथिराज, नितेश कुमार और मनीषा रामदास ने अपने अपने वर्ग में मेडल पक्के किए, लेकिन स्टार निशानेबाज अवनि लेखरा मेडल जीतने उपलब्धि दोहराने से चूक गईं। प्रीति पाल ने 30.01 सेकंड के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय के साथ महिलाओं की 200 मीटर टी35 श्रेणी में मेडल अपने नाम किया।वहीं सुहास और नितेश फाइनल में जगह बनाकर गोल्ड मेडल के करीब पहुंच गए हैं। इसके अलावा निषाद कुमार ने भी हाई जंप में सिल्वर मेडल जीता है। कुल मिलाकर रविवार का दिन भारतीय पैरा एथलीटों के लिए शानदार रहा। वहीं सोमवार को भी भारतीय पैरा एथलीट अलग-अलग इवेंट में हिस्सा लेंगे, जिसमें कई मेडल दांव पर होगा। ऐसे में आइए जानते हैं सोमवार को क्या रहेगा भारतीय खिलाड़ियों का शेड्यूल।मिक्स्ड 25 मीटर पिस्टल एसएच1 (क्वालिफिकेशन प्रिसिजन): (निहाल सिंह और आमिर अहमद भट), दोपहर 12.30 बजे
मिक्स्ड 25 मीटर पिस्टल एसएच1 (क्वालिफिकेशन रैपिड): (निहाल सिंह और आमिर अहमद भट), शाम 4.30 बजे
मिक्स्ड 25 मीटर एसएच1 पिस्टल (फाइनल): रात 8.15 बजे (अगर क्वालिफाई किया)
पुरुषों की चक्का फेंक एफ56 (फाइनल): योगेश कथुनिया -- दोपहर 1.35 बजे
पुरुषों की भाला फेंक एफ64 (फाइनल): संदीप संजय सरगर, सुमित अंतिल, संदीप, रात 10.30 बजे
महिला चक्का फेंक एफ53 (फाइनल): कंचन लखानी - रात 10.34 बजे
महिला 400 मीटर टी20 (राउंड 1): दीप्ति जीवनजी - रात 11.34 बजे
मिक्स्ड टीम कंपाउंड ओपन (क्वार्टर फाइनल): रात 8.40 बजे
बैडमिंटन:
मिक्स्ड युगल एसएच6 (ब्रॉन्ज मेडल मैच): सोलामलाई/सुमति सी बनाम सुभान/मार्लिना (इंडोनेशिया) - दोपहर 1.40 बजे से
पुरुष एकल एसएल3 (गोल्ड मेडल मैच): नितेश कुमार बनाम बेथेल डैनियल (ब्रिटेन) - दोपहर 3.30 बजे।