शुभमन गिल और साईं सुदर्शन की धमाकेदार बैटिंग के बाद मोहित शर्मा की घातक गेंदबाजी से गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 35 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही सीएसके की टीम ने प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को भी बरकरार रखा है। वहीं सीएसके के लिए अब राहें मुश्किल हो चली है। ऐसे में आइए तस्वीरों में देखते हैं मैच का रोमांच।सीएसके ने 2 गेंद पर गंवा दिए थे 2 विकेट
गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में सीएसके की टीम को 35 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा। मैच में 232 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके की शुरुआत काफी खराब रही। टीम ने सिर्फ 2 गेंद के स्कोर पर अपना दो विकेट गंव दिया था। इस निराशानजक प्रदर्शन के कारण ही टीम को गुजरात के खिलाफ हार मिली।
गुजरात के लिए चला मोहित का मैजिक
सीएसके के खिलाफ इस मैच में गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने कमाल की गेंदबाजी की। मोहित शर्मा ने 4 ओवर में सिर्फ 31 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए। मोहित के अलावा राशिद खान को भी दो विकेट मिले जबकि संदीप वारियर और उमेश यादव के खाते में भी एक-एक विकेट आया।
डेरिल मिचेल सीएसके के लिए की अच्छी कोशिश
शुरुआती झटके के बाद सीएसके के लिए बल्लेबाजी करने उतरे डेरिल मिचेल ने भी कमाल की बल्लेबाजी की। मिचेल ने 34 गेंद में 63 रनों की पारी खेली। उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के भी लगाए। मोइन अली के साथ मिलकर उन्होंने सीएसके को मैच में वापसी करा दी थी।
मोइन की फिफ्टी गई बेकार
सीएसके के लिए मोइन अली ने बल्ले से दम दिखाया। उन्होंने डेरिल मिचेल के साथ मिलकर न सिर्फ पारी को संभालने का काम किया बल्कि अर्धशतक भी लगाया। हालांकि वह टीम के काम ना आ सका। मोइन 36 गेंद में 4 चौके और इतने की छक्के के साथ 56 रनों की पारी खेली।
शुभमन गिल का खतरनाक जश्न
शुभमन गिल ने सीएसके के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 55 गेंद में 104 रन बनाए। आईपीएल में शुभमन गिल का यह चौथा शतक था। उन्होंने सिर्फ 50 गेंद में अपना शतक पूरा कर लिया। शतक पूरा करने के बाद उन्होंने जोशीले अंदाज में जश्न मनाया जिसके कारण उनके मांसपेशियों में खिंचाव आ गया। इसके कारण वह फील्डिंग के लिए मैदान पर नहीं आ सके।
साईं सुदर्शन ने भी ठोका सीएसके खिलाफ शतक
सिर्फ शुभमन गिल ही नहीं, गुजरात के लिए सीएसके के मैच में साईं सुदर्शन ने भी बेहतरीन शतकीय पारी खेली। सुदर्शन 51 गेंद 103 रन बनाकर आउट हुए। सुदर्शन ने 5 चौके और 7 छक्के भी लगाए।