'4 देसी बॉयज...' गौतम गंभीर अकेले महफिल लूट ले गए, लेकिन ये 3 भी हैं कोलकाता की जीत के अनसंग हीरो
Updated on
27-05-2024 06:15 PM
चेन्नई: कोलकाता नाइटराइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर आईपीएल 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया। मैदान पर जहां मिचेल स्टार्क, सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर, हर्षित राणा, आंद्रे रसेल जैसे खिलाड़ियों ने परफॉर्म किया तो परदे के पीछे से कोचिंग स्टाफ ने भी कमाल कर दिया। यही वजह है कि टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर हैं तो ट्रॉफी की सफलता के बाद गौतम गंभीर की तूती बोल रही है। हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। हालांकि, उनके अलावा भी सपोर्ट स्टाफ में 3 देसी बॉयज हैं, जिन्होंने टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई है...मेंटॉर: गौतम गंभीर2007 टी20 विश्व कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप के हीरो गौतम गंभीर लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए पिछले सीजन तक जुड़े थे, लेकिन फ्रेंचाइजी ने उन्हें जाने दिया। इस तरह कोलकाता नाइटराइडर्स और गौतम गंभीर फिर एक साथ आ गए। गंभीर के बारे में कोई कुछ भी कहे, लेकिन उनकी स्ट्रेंथ और लीडर के रूप में काबिलियत पर कभी किसी को शक नहीं रहा। अब रिजल्ट सामने है। बेहद गंभीर छवि के गौति खिलाड़ियों के साथ बेहद दोस्ताना अंदाज में नजर आए। टीम चैंपियन बनी।
हेड कोच: चंद्रकांत पंडित
मध्य प्रदेश को रणजी ट्रॉफी चैंपियन बनाने वाले चंद्रकांत पंडित को काफी सख्त कोच माना जाता है। दो साल पहले जब वह टीम से जुड़े तो कुछ का मानना था कि डोमेस्टिक क्रिकेट में किसी टीम को फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट का चैंपियन बनाना और आईपीएल जैसे फास्ट मूविंग टूर्नामेंट में टीम को कोचिंग देना अलग-अलग बातें हैं। टीम की सफलता को देखकर यह आप कह सकते हैं कि उन्होंने टाइम लिया, लेकिन प्रोसेस में विश्वास रखने वाले पंडित आखिरकार आईपीएल के भी पंडित निकले।