जोहान्सबर्ग: साउथ अफ्रीका टी20 लीग में जोबर्ग सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले स्पिनर इमरान ताहिर अपनी गेंदबाजी के साथ फील्डिंग में भी धमाल मचा रहे हैं। पार्ल रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में इमरान ने एक ऐसा कैच लपका जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इमरान सैम कुक की गेंद पर रॉयल्स के बल्लेबाज मिचेल वान ब्यूरेन का बेहतरीन कैच लपक कर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया।जोबर्ग सुपर किंग्स के लिए तेज गेंदबाज सैम कुक ने पारी के तीसरे ओवर की 5वीं गेंद पर मिचेल वान ब्यूरेन को तेज गति से एक शॉर्ट गेंद फेंकी। मिचेल वान ब्यूरेन गति से पूरी तरह बीट हो गए और शॉट को पूरी तरह से कनेक्ट नहीं कर पाए। ऐसे में गेंद में हवा में लहरा गई और उसके नीचे इमरान ताहिर आ गए। हालांकि इमरान के लिए यह कैच लपकना इतना भी आसान नहीं था।उन्होंने उल्टी दिशा में लंबी दौड़ लगाते हुए गेंद को अपने पंजे में जकड़ लिया। 44 साल के इमरान ने कैच के लिए जिस तरह का एफर्ट लगाया वह काबिले तारीफ है।जोबर्ग ने 9 विकेट से जीता मैचजोबर्ग सुपर किंग्स की टीम ने इस मुकाबले में रॉयल्स को 9 विकेट से हरा दिया। रॉयल्स की टीम मैच में पहले बैटिंग करते हुए सिर्फ 138 रन ही बना सकी थी। इसके जवाब में सुपर किंग्स ने 13.2 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 139 रन बना लिए। बल्लेबाजी में सुपर किंग्स की टीम के लिए फाफ डु प्लेसिस ने 54 और ल्यूस डु प्लोय ने 68 रनों की दमदार पारी खेली।