संचार, शिक्षा और इलेक्ट्राॅनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री संजय धोत्रे ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस के चैथे संस्करण की घोषणा की

Updated on 10-11-2020 11:16 PM

नयी दिल्ली : केंद्रीय संचार, शिक्षा और इलेक्ट्राॅनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री संजय धोत्रे ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) 2020 के चैथे संस्करण की घोषणा की। मौजूदा कोरोना महामारी को देखते हुए इस साल यह आयोजन वर्चुअल होगा।

इस प्रतिष्ठित कांग्रेस को दूरसंचार विभाग और सेलुलर आपरेटर्स एसोसिएशन आफ इंडिया (सीओएआई) द्वारा मिलकर किया जा रहा है जिसमें 50 से अधिक देश, 110 से अधिक वैश्विक वक्ता, स्टार्टअप्स और 150000 से अधिक आगंतुकों के शामिल होने की संभावना है।

इस साल के आईएमसी की थीम होगी समावेशी नवप्रवर्तन-स्मार्ट, सुरक्षित, टिकाऊ। आईएमसी 2020 का लक्ष्य आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देने के प्रधानमंत्री के विज़न के अनुरूप होना, अंतरराष्ट्रीय क्षेत्रीय सहयोग बढ़ाना, श्रेष्ठ भारत, सनातन भारत (आप्टिल फाइबर से करीब छह लाख गांवों को जोड़कर डिजिटल समावेश और टिकाऊ विकास को प्रोत्साहित करना) को प्रेरित करना, समग्र भारत, सक्षम भारत (उद्यमशीलता एवं नवप्रवर्तन), विदेशी और स्थानीय निवेश को बढ़ावा देना, दूरसंचार और उभरती प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में आरएंडडी को प्रोत्साहन और सहयोगात्मक नियामकीय एवं नीतिगत रूपरेखा बनाने में सहयोग है।


इस साल एरिक्सन इंडिया मोबाइल कांग्रेस की प्रधान साझीदार होगी और अन्य प्रमुख साझीदारों में डेल टेक्नोलाॅजीज, रिबन कम्युनिकेशंस और रेड हैट शामिल हैं। इस साल भारत के सबसे बड़े प्रौद्योगिकीय आयोजन में उद्योग के कुछ शीर्ष दिग्गज लोग, नियामक, दुनियाभर के विभिन्न मंत्रालयों से नीति निर्माता, दूरसंचार कंपनियों के सीईओ, वैश्विक सीईओ और 5जी ब्राॅडकास्टिंग में विशेषज्ञ, 5जी एंटरप्राइस साॅल्यूशंस, ओटीटी हिस्सा लेंगे और उद्योग के मुद्दों, चुनौतियों, भावी रूख और अवसरों पर चर्चा करेंगे।

एशिया में सबसे बड़ा समझे जाने वाले फोरम आईएमसी ने उद्योग जगत, सरकार, अकादमिक क्षेत्र और अन्य पारितंत्र के लोगों को एक साथ लाने के लिए खुद को एक अग्रणी मंच के तौर पर स्थापित किया है जहां 5 जी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इंटरनेट आफ थिंग्स, डेटा एनालिटिक्स, क्लाउड एवं एज कंप्यूटिंग, ओपन सोर्स टेक, डेटा प्राइवेसी और साइबर सुरक्षा, स्मार्ट सिटी एवं आटोमेशन जैसे प्रमुख विषयों पर चर्चा की जाती है और उद्योग की नवीनतम प्रौद्योगिकी के रूख को प्रदर्शित किया जाता है।

इस आयोजन के बारे में संचार, शिक्षा और इलेक्ट्राॅनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री संजय धोत्रे ने कहा, श्हमारा दृढ़ विश्वास है कि इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2020 प्रौद्योगिकी संचालित पहल के लिए एक प्रमुख प्रदर्शनी होगी क्योंकि यह दूरसंचार पारितंत्र में सभी भागीदारों को एक मंच पर लाता है और नीति निर्माताओं, नियामकों एवं उद्योग से जुड़े प्रमुख विषयों पर परिचर्चा के लिए सही मंच उपलब्ध कराता है। इंडिया मोबाइल कांग्रेस एक ऐसा मंच है जहां भारत सरकार और दूरसंचार उद्योग के प्रयासों को ना

केवल हमारे देश के लिए, बल्कि पूरे विश्व के लिए स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है।

भारत सरकार के संचार मंत्रालय में डीसीसी के चेयरमैन और सचिव (टी) अंशु प्रकाश और संचार मंत्रालय में अपर सचिव (टी) श्रीमती अनिता प्रवीण एवं सीओएआई के चेयरमैन एवं भारती एयरटेल के सीओओ अजय पुरी इस मौके पर सम्मानित अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे।

सीओएआई के महानिदेशक डाॅक्टर एसपी कोचर ने कहा, हम इस शानदार आयोजन के चैथे वर्ष में सफलतापूर्वक पहुंचने में भरपूर सहयोग और मार्गदर्शन के लिए हमारे राज्यमंत्री संजय धोत्रे के आभारी हैं। हम इस आयोजन के लिए भरपूर प्रयास करने और इस पूरे उद्योग के लिए अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराने के लिए भारत सरकार के भी आभारी हैं। इन सबकी मदद से इंडिया मोबाइल कांग्रेस ने स्वयं को दक्षिण एशिया में सबसे बड़े प्रौद्योगिकी आयोजन और डिजिटल प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भारत में सबसे बड़े नेटवर्किंग आयोजन के तौर पर स्थापित किया है। हमें पूरा विश्वास है कि सभी भागीदार नयी प्रौद्योगिकियों की लांचिंग के लिए इस प्लेटफाॅर्म पर आएंगे। सरकार और उद्योग जगत से अधिकारी और वरिष्ठ नीति निर्माता उपस्थित रहेंगे और प्रौद्योगिकी कंपनियां सर्वोत्तम चीजें प्रदर्शित करेंगी।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 23 November 2024
नई दिल्लीः सरकार ने साइबर सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं। दूरसंचार विभाग (DoT) ने टेलीकॉम साइबर सिक्योरिटी नियमों को अधिसूचित किया है। इनके तहत केंद्र सरकार अपनी किसी…
 23 November 2024
नई दिल्ली: प्याज की कीमतों पर काबू पाने के लिए पहली बार नासिक से दिल्ली, लखनऊ, गुवाहाटी सहित देश के प्रमुख शहरों में ट्रेन से प्याज भेजने के साथ केंद्र सरकार…
 23 November 2024
नई दिल्ली: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी के खिलाफ अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (एसईसी) ने नोटिस (समन) जारी किया है। इसमें दोनों को 21 दिनों के…
 23 November 2024
नई दिल्ली: कोहरे का मौसम आने ही वाला है। ऐसे में ट्रेन तो घंटों लेट चलती ही है, फ्लाइट भी डिले (Delayed Flight) हो जाती है। अक्सर देखा जाता है…
 22 November 2024
नई दिल्‍ली: रूस और यूक्रेन के बीच तनाव बढ़ गया है। इसने सोने की मांग को हवा दी है। दिल्ली सराफा बाजार में गुरुवार को सोने की कीमतों में बंपर तेजी…
 22 November 2024
नई दिल्‍ली: हिमाचल प्रदेश में ऊना जिले के बंगाणा गांव के 23 वर्षीय अंकुश बरजाता ने कम उम्र में ही बिजनेस में बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है। उन्होंने लाखों की…
 22 November 2024
नई दिल्‍ली: स्थानीय शेयर बाजार में गुरुवार को गिरावट आई थी। उद्योगपति गौतम अडानी पर रिश्वत देने और धोखाधड़ी के अमेरिका में आरोपों के बीच समूह की कंपनियों के शेयरों में…
 22 November 2024
नई दिल्‍ली: अमेरिका और चीन के बीच होने वाले ट्रेड वॉर से भारत पर ज्‍यादा असर नहीं पड़ेगा। गोल्डमैन सैक्स की रिपोर्ट में यह भविष्‍यवाणी की गई है। रिपोर्ट में बताया…
 22 November 2024
नई दिल्ली: धोखाधड़ी और रिश्वत देने के आरोपों में घिरे गौतम अडानी की नेटवर्थ को भी काफी नुकसान हुआ है। वह फोर्ब्स की रियल टाइम नेटवर्थ लिस्ट में नीचे आ गए…
Advt.