पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान सबसे कम पारी में 3000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ रावलपिंडी में दूसरे टी20 मैच के दौरान रिजवान ने बाबर आजम और विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा। उन्होंने सिर्फ 79वीं पारी में ही 3 हजार रन पूरे कर लिए।
बाबर आजम सबसे कम समय में 3000 हजार टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। डेब्यू के 6 साल और 23 दिन में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की थी। 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ लाहौर के मैदान पर बाबर ने 81 पारियों में अपने 3000 रन पूरे किए थे।
विराट कोहली ने भी बाबर आजम की बराबर पारी ही ली ह। विराट ने 2010 में भारत के लिए पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था। वह सबसे पहले 3000 रनों तक पहुंचने वाले बल्लेबाज भी हैं। 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद टी20 के दौरान विराट ने यह उपलब्धि हासिल की थी।
पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान सबसे कम पारी में 3000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ रावलपिंडी में दूसरे टी20 मैच के दौरान रिजवान ने बाबर आजम और विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा। उन्होंने सिर्फ 79वीं पारी में ही 3 हजार रन पूरे कर लिए।