मोहम्मद नबी और अजमतुल्लाह उमरजई के बीच 242 रनों की साझेदारी हुई। दोनों बल्लेबाज ने श्रीलंका के खिलाफ शतक बनाया। नबी ने 130 गेंदों पर 136 जबकि उमरजई ने 115 गेंदों पर 149 रनों की पारी खेली। लेकिन अंत में अफगानिस्तान की टीम मुकाबले को 42 रनों से हार गई।
हर्शल गिब्स और गैरी कर्स्टन- 235 रन
कोच्चि में भारत के खिलाफ यह रिकॉर्ड बना था।हर्शल गिब्स और गैरी कर्स्टन के बीच पहले विकेट के लिए 235 रनों की साझेदारी बनी थी। दोनों बल्लेबाजों ने शतक बनाया था। साउथ अफ्रीका ने 301 रन बनाए। भारतीय टीम ने आखिरी ओवर में मैच को तीन विकेट से जीत लिया।
सईद अनवर और एजाज अहमद- 230 रन
1998 में यह रिकॉर्ड भी भारत के खिलाफ ही बना था। पाकिस्तान के एजाज अहमद और सईद अनवर ने ढाका में तीसरे विकेट के लिए यह साझेदारी बनाई थी। पाकिस्तान ने इस मुकाबले में 314 रन बनाए। लेकिन सौरव गांगुली के शतक की मदद से भारत ने मैच को एक गेंद रहते जीत लिया था।
केविन ओब्रायन और विलियम पोर्टरफील्ड- 227 रन
आयरलैंड की इस जोड़ी ने केन्या के खिलाफ 2007 में चौथे विकेट के लिए 227 रन जोड़े थे। 57 रन पर 3 विकेट गिरन के बाद ओब्रायन ने 142 और पोर्टरफील्ड ने 104 रन बनाए थे। लेकिन केन्या ने 285 रनों के लक्ष्य को एक विकेट रहते हासिल कर लिया था।
इब्राहिम जादरान और रहमानुल्लाह गुरबाज- 227
पिछले साल अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान और रहमानुल्लाह गुरबाज ने पाकिस्तान के खिलाफ यह साझेदारी बनाई थी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 227 रन जोड़े। गुरबाज ने 151 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद भी अफगान टीम 300 रन ही बना पाई। पाकिस्तान ने एक गेंद रहते मैच को एक विकेट से जीत लिया था।