आईपीएल 2023 में सिराज ने अच्छी बॉलिंग की थी लेकिन 2022 में महंगे रहे थे। 15 मैच में सिराज को सिर्फ 9 विकेट मिले थे। पावरप्ले में उन्हें 17 छक्के पड़े थे। इस सीजन में आरसीबी के 8 मैच बचे हैं और सिराज अपना ही रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
मोहम्मद शमी ने आईपीएल 2023 में शानदार गेंदबाजी की थी। उन्होंने सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप भी जीता था। इसके बाद भी पावरप्ले में उनके खिलाफ काफी रन बने थे। 16 मैचों में शमी ने पावरप्ले की बॉलिंग में 11 छक्के दिए थे।
तेज गेंदबाज आवेश खान 2018 में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे। तब उन्होंने सिर्फ 6 ही मैच खेले थे लेकिन गेंदबाजों ने उनके खिलाफ 10 से ज्यादा की इकोनॉमी से रन बनाए। तब आवेश ने पावरप्ले में ही 13 छक्के दे दिए थे।
आईपीएल 2008 में मनप्रीत सिंह गोनी चेन्नई सुपर किंग्स के प्रमुख गेंदबाज थे। उस सीजन के बाद उन्हें भारत के लिए भी खेलने का मौका मिला था लेकिन असफल रहे। पंजाब के इस तेज गेंदबाज ने आईपीएल के पहले सीजन के पावरप्ले में ही 13 छक्के खा लिए हैं।
आईपीएल 2023 में सिराज ने अच्छी बॉलिंग की थी लेकिन 2022 में महंगे रहे थे। 15 मैच में सिराज को सिर्फ 9 विकेट मिले थे। पावरप्ले में उन्हें 17 छक्के पड़े थे। इस सीजन में आरसीबी के 8 मैच बचे हैं और सिराज अपना ही रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।