बिलासपुर । करीब 6 करोड़ रु के कोयला चोरी के मामले में फरार मास्टर माइंड को सकरी पुलिस ने उत्तरप्रदेश के बलिया जिले से गिरफ्तार किया। आरोपी दीपक सिंह तीन माह से फरार था। मुखबीर की सूचना पर पुलिस टीम उत्तरप्रदेश बलिया गई और वहां से आरोपी को गिरफ्तार किया।
उसे सकरी लेकर आई। दीपक के दो साथी राजू सिंह व मुरारी सोनी शनिवार को पकड़े जा चुके हैं। दोनों दिल्ली के एक होटल में छिपे थे। अभी जेल में है। तीनों ने मिलकर 5 हजार टन कोयले की अफरा-तफरी की थी। मास्टर माइंड दीपक सिंह ही था। आरोपियों का सकरी में कोल डिपो था। पुलिस ने उसे सील कर दिया
है। छापे के दौरान यहां से करीब एक हजार टन कोयला बरामद हुआ था। पुलिस जांच में जुट गई सिंह सकरी में नर्सिंग कॉलेज भी चला रहा है। तिफरा यदुनंदन नगर निवासी ट्रांसपोर्टर केपी पयासी ने कोयला अफरा-तफरी मामले में कोयला व्यापारी दीपक सिंह राजू सिंह व मुरारी सोनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया था।
पुलिस ने राजू सिंह के बड़े भाई अजय सिंह के हरदी स्थित कोल प्लांट में छापा मारा और राजू सिंह के पिता रामजीत सिंह को गिरफ्तार कर 1800 टन कोयला जब्त कर डिपो को सील कर दिया था। रामजीत सिंह को कोयला अफरा-तफरी मामले में भिलाई पुलिस ने हिरासत में लिया है। राजू सिंह व मुरारी सोनी को सकरी पुलिस ने शनिवार को दिल्ली के एक होटल में पकड़ा। पुलिस ने मुरारी को जेल भेज दिया था।
राजू सिंह सकरी पुलिस की कस्टडी में था। पूछताछ करने पर राजू से उसके सकरी स्थित कोयला प्लाट की जानकारी हुई जहां से पुलिस ने लगभग 1 हजार टन कोयला जब्त किया। दीपक सिंह पर आरोप है कि ट्रांसपोर्टर पयासी व मुंहबोले जीजा ब्रजेश सिंह को झांसे में लेकर उसने करोड़ों की ठगी की।