लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ कमाल की बॉलिंग की। इकाना स्टेडियम पर लखनऊ ने 163 रन बनाने के बाद भी गुजरात को 33 रनों से हरा दिया। लखनऊ के लिए यश ठाकुर गेंद से हीरो रहे। इंटरनेशनल क्रिकेट का अनुभव नहीं होने के बाद भी यश ने 30 रन देकर गुजरात के 5 बल्लेबाजों को आउट किया। इसके साथ ही वह आईपीएल में 5 विकेट हॉल लेने वाले सातवें अनकैप्ड गेंदबाज बन गए। अनकैप्ड उन खिलाड़ियों को कहा जाता है जिन्होंने इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। हम आपको यश ठाकुर से पहले ऐसा करने वाले सभी 6 गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं।आकाश मधवाल
मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज आकाश मधवाल आईपीएल में बेस्ट स्पेल डालने वाले अनकैप्ड गेंदबाज हैं। उन्होंने पिछले सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ सिर्फ 5 रन देकर 5 विकेट लिए थे। एलिमिनेटर मुकाबले में उनके प्रदर्शन के दम पर ही मुंबई ने जीत हासिल की थी।
अंकित राजपूत
यूपी के तेज गेंदबाज अंकित राजपूत का भी आईपीएल में दमदार रिकॉर्ड है। अंकित ने 2013 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल डेब्यू किया था। लीग के 11वें सीजन में हैदराबाद के खिलाफ पंजाब किंग्स के लिए उन्होंने 14 रन देकर 5 विकेट लिए थे।
वरुण चक्रवर्ती
कोलकाता नाइट राइडर्स के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने भारत के लिए खेलने से पहले आईपीएल में 5 विकेट हॉल लिया था। वरुण ने आईपीएल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सिर्फ 20 रन देकर 5 शिकार किए थे। वह 2021 टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा भी थे।
उमरान मलिक
उमरान मलिक इस समय भारत के सबसे तेज गेंदबाज हैं। आईपीएल में सबसे तेज गेंद डालने का भारतीय रिकॉर्ड भी उमरान मलिक के नाम है। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए उमरान ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 25 रन देकर 5 विकेट लिए थे। हालांकि उनकी टीम वह मुकाबला नहीं जीत पाई थी।
हर्षल पटेल
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने भी भारत से खेलने से पहले ही आईपीएल में 5 विकेट लिए थे। 2021 सीजन में मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेपॉक के मैदान पर उन्होंने यह कारनामा किया था। उस सीजन हर्षल ने पर्पल कैप पर भी कब्जा जमाया था।
अर्शदीप सिंह
टी20 क्रिकेट में अभी अर्शदीप भारतीय टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने आईपीएल में सिर्फ पंजाब किंग्स के लिए खेला है। 2021 सीजन में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 32 रन देकर 2 विकेट लिए थे। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप भारत के लिए 6 वनडे और 44 टी20 में कुल 72 विकेट ले चुके हैं।