इंडियन कोस्ट गॉर्ड और गुजरात एटीएस ने रविवार को अरब सागर में भारतीय सीमा में 600 किलो ड्रग्स जब्त की है। इसकी कीमत 600 करोड़ रुपए से ज्यादा होने का अनुमान है। टीम ने ड्रग्स पैडलिंग करने वाले 14 पाकिस्तानी पैडलर्स को भी गिरफ्तार किया है।
कुछ दिनों पहले गिर सोमनाथ पुलिस ने वेरावल शहर के घाट पर बहकर आई 350 करोड़ रुपए की नशीली दवाएं जब्त की थीं। उसके बाद से ही दिल्ली नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB), गुजरात ATS और अन्य केंद्रीय एजेंसियां पैडलर्स को पकड़ने के लिए ऑपरेशन चला रही थीं।
रात भर ऑपरेशन चला सर्च ऑपरेशन
इंडियन कोस्ट गॉर्ड ने बताया कि सूचना मिलने के बाद इस नाव की तलाश में रात भर ऑपरेशन चलाया गया था। वेस्ट अरेबियन सी में पाकिस्तानी नाव को पकड़ा गया, जिसमें 14 पाकिस्तानी क्रू मेंबर सवार थे। उनके पास से 80 किलो ड्रग्स पकड़ा गया।
फरवरी में पकड़ी गई थी सबसे बड़ी खेप
गौरतलब है कि बीते फरवरी महीने में एनसीबी और भारतीय नौसेना ने गुजरात तट के पास ड्रग्स की अब तक की सबसे बड़ी खेप जब्त की थी। इस ऑपरेशन में 3 हजार 132 किलो ड्रग्स जब्त की गई थी। इसकी कीमत 1000 करोड़ रुपये से अधिक की थी। इसके साथ ही पांच पाकिस्तानी नागरिकों को भी गिरफ्तार किया गया था।