क्या है रेयर अर्थ एलीमेंट्स
रेयर अर्थ एलीमेंट्स 17 धातुओं का एक समूह है, जिसमें यिट्रियम और स्कैंडियम भी शामिल है। रेयर अर्थ एलीमेंट 200 से अधिक उत्पादों के लिए बेहद ही जरूरी है। इसमें मोबाइल फोन, कम्प्यूटर हार्ड ड्राइव, इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहन और एलईडी स्क्रीन और टेलीविजन शामिल हैं। इसके साथ ही रक्षा इकाइयों में इसका इस्तेमाल इलेक्ट्रॉनिक डिसप्ले, मार्गदर्शन प्रणाली, लेजर, रडार और सोनार सिस्टम शामिल है।