वेलिंगटन । ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर एलिसे पेरी बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले से बाहर हो गयी हैं। पेरी को गत सप्ताह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए मुकाबले के दौरान अकड़न आ गयी थी। इसी कारण वह अपना ओवर भी पूरा नहीं कर पायीं थीं। इसके बाद वह बल्लेबाजी के लिए भी नहीं उतरीं।
अब तक टीम प्रबंधन को लग रहा था कि पेरी सेमीफाइनल तक ठीक हो जाएगी पर ऐसा हुआ नहीं। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग ने कहा, पेरी अब तक फिट नहीं हो पायी है पर हम उसका आंकलन करते रहेंगे। यह एक बड़ा झटका है पर हम इसकी भरपाई करने में सक्षम हैं।
लैनिंग को उम्मीद है कि पेरी फाइनल के लिए समय पर फिट हो सकती हैं। लैनिंग ने कहा, हमने बहुत आगे नहीं देखा है, हम उसका आंकलन करते रहेंगे लेकिन टीम कल पर बहुत ध्यान केंद्रित कर रही है। माना जा रहा है कि युवा ऑलराउंडर एनाबेल सदरलैंड को पेरी की जगह रखा जाएगा।