नई दिल्ली । भारतीय सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने के भाव में मामूली तेजी दिखाई दी है।वहीं, चांदी के दाम में भी सोमवार को बढ़त देखने को मिली है।पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 45,066 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।वहीं, चांदी 58,792 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी।भारतीय सर्राफा बाजारों के उलट अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोमवार को सोने के दाम में मामूली गिरावट दर्ज हुई, जबकि चांदी की कीमत में खास बदलाव नहीं दिखाई दिया।
दिल्ली सर्राफा बाजार में सप्ताह के पहले दिन सोमवार को सोने के भाव में 14 रुपये प्रति 10 ग्राम की मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई।दिल्ली में 99.9 ग्राम शुद्धता वाले सोने का भाव सोमवार को 45,080 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचकर बंद हुआ।वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोमवार को सोने की कीमतों में मामूली गिरावट आई और ये 1,753 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।
चांदी की कीमतों में भी सोमवार को मामूली उछाल दर्ज किया गया।दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को चांदी के दाम महज 98 रुपये की बढ़त के साथ 58,890 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई। वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोमवार चांदी के दाम में खास बदलाव नहीं हुआ और ये 22.47 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।