अ.भा. गोल्डकप फुटबॉल स्पर्धा : सहारा इंडिया लखनऊ व इंटरनेशनल एफसी फगवाड़ा सेमीफायनल में

Updated on 25-12-2021 07:45 PM

इन्दौर सेंट्रल जिमखाना क्लब द्वारा नेहरू स्टेडियम में खेली जा रही 27वीं अखिल भारतीय मोयरा गोल्ड कप फुटबॉल स्पर्धा अंतिम रोमांचक दौर में पंहुच गई है। हजारों की तादाद में दर्शक खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए रहे है। सहारा इंडिया लखनऊ इंटरनेशनल एफसी फगवाड़ा ने दमदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफायनल में प्रवेश कर लिया है।

प्रकाश सोनकर सुरेश एरन की स्मृति में आयोजित इस स्पर्धा के तहत आज पहला मुकाबला सहारा इंडिया लखनऊ एसएसबी सिलीगुडी के मध्य खेला गया। शुरुआत से ही उच्च स्तर का खेल देखने को मिला। दोनों छोर से शानदार मूव देखने को मिले, लेकिन किसी भी टीम को निर्धारित समय तक गोल करने में सफलता नहीं मिल सकी। मैच अतिरिक्त समय में गया, लेकिन यहां भी फैसला नहीं हो सका। नतीजे के लिए टाईब्रेकर का सहारा लेना पड़ा, जिसमें बाजी लखनऊ के पक्ष में 4-3 से आई।

दूसरा मुकाबला पूरी तरह से इंटरनेशनल एफसी फगवाड़ा के नाम रहा। फगवाड़ा की इस टीम ने न्यू आजाद क्लब महाराष्ट्र को 2-0 से पराजित किया। विजेता टीम की ओर से मैच के 5वें मिनट में ही राजवीर ने गोल दागकर अपने इरादे बता दिए। दूसरे हाफ में अमृतलाल ने गोल कर अपनी टीम की जीत को 2-0 से सुनिश्चित कर दिया।

:: पूर्व वर्तमान खिलाड़ियों का सम्मान ::

स्पर्धा संयोजक भारत मथुरावाला ने बताया की आज पहले मैच की समाप्ति के बाद पूर्व वर्तमान खिलाड़ियों को एसीपी मुख्यालय अरविन्द तिवारी, विधायक महेन्द्र हार्डिया, विष्णु बिंदल, रमेश मूलचंदानी, पवन सिंघल प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी के आतिथ्य में सम्मानित किया गया। अतिथियों ने खेल प्रतिभा निखिलेश कनौजिया (टेनिस), जमना सिलावट (फुटबॉल), अजय बाजपेयी (पुलिस अधिकारी फुटबॉलर), शेख हमीद (.प्र. पुलिस), जूही झा (खो-खो), उमा मार्टिन (एथलेटिक्स), मोना कुसमाकर (बेसबॉल), नफिसा अम्मार (कराते), विजय सोनी (समाजसेवी), अमृतेश मोदी (साईकिलिंग), शुभम पटेल (फुटबॉल), कार्तिक जोशी (मेराथन) तथा विकास पांडे (खेल पत्रकार) को शाल, श्रीफल स्मृति चिन्ह प्रदान किए। इस अवसर पर संजय विजयवर्गीय, संदीप जैन, संजय लुणावत, रमेश खंडेलवाल, मनोज काला, मोहन कप्तान, मनोहर मस्ताना, मनीष मित्तल, अतुल अग्रवाल मौजूद थे।

:: सेमीफायनल मुकाबले आज ::

1. इन्टरनेशनल फगवाड़ा पंजाब वि. सहारा इंडिया लखनऊ

2. तमिलनाडु पुलिस चेन्नई वि. डी.के. फार्मा मुबंई


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 23 November 2024
हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाला है। इसमें कोलकाता नाइटराइडर्स को तीसरी बार आईपीएल का खिताब जितवाने वाले श्रेयस अय्यर…
 23 November 2024
भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा टी-20 क्रिकेट में लगातार तीन पारियों में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 के पहले मैच में मेघालय…
 23 November 2024
पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन भारत की बढ़त 218 रन हो गई है। टीम ने कंगारुओं को पहली पारी में 104 रन पर समेट दिया। स्टंप्स तक इंडिया ने दूसरी…
 23 November 2024
भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया पर 218 रन की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम ने शनिवार को दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दूसरी…
 22 November 2024
पर्थ: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑप्टस स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट आज यानी 22 नवंबर से खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी…
 22 November 2024
पर्थ: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफबॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। यशस्वी जायसवाल के बाद देवदत्त पडिक्कल भी अपना खाता…
 22 November 2024
पर्थ: ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही वही हुआ जिसका डर था। पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय बैटिंग ऑर्डर की पोल खुल गई। खासतौर पर टॉप ऑर्डर बुरी तरह फेल नजर आया।…
 22 November 2024
नई दिल्ली: बीसीसीआई ने उन गेंदबाजों की सूची जारी की है जिन्हें ससपेक्ट गेंदबाजी एक्शन के कारण बैन कर दिया गया है या बैन होने के खतरे में हैं। मनीष पांडे…
 22 November 2024
टेस्ट और वनडे में भारत के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा 24 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे। वह पर्थ में टीम से जुड़ेंगे, लेकिन टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वह दूसरे…
Advt.