इन्दौर । सेंट्रल जिमखाना क्लब द्वारा नेहरू स्टेडियम में खेली जा रही 27वीं अखिल भारतीय मोयरा गोल्ड कप फुटबॉल स्पर्धा अंतिम व रोमांचक दौर में पंहुच गई है। हजारों की तादाद में दर्शक खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए आ रहे है। सहारा इंडिया लखनऊ व इंटरनेशनल एफसी फगवाड़ा ने दमदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफायनल में प्रवेश कर लिया है।
प्रकाश सोनकर व सुरेश एरन की स्मृति में आयोजित इस स्पर्धा के तहत आज पहला मुकाबला सहारा इंडिया लखनऊ व एसएसबी सिलीगुडी के मध्य खेला गया। शुरुआत से ही उच्च स्तर का खेल देखने को मिला। दोनों छोर से शानदार मूव देखने को मिले, लेकिन किसी भी टीम को निर्धारित समय तक गोल करने में सफलता नहीं मिल सकी। मैच अतिरिक्त समय में गया, लेकिन यहां भी फैसला नहीं हो सका। नतीजे के लिए टाईब्रेकर का सहारा लेना पड़ा, जिसमें बाजी लखनऊ के पक्ष में 4-3 से आई।
दूसरा मुकाबला पूरी तरह से इंटरनेशनल एफसी फगवाड़ा के नाम रहा। फगवाड़ा की इस टीम ने न्यू आजाद क्लब महाराष्ट्र को 2-0 से पराजित किया। विजेता टीम की ओर से मैच के 5वें मिनट में ही राजवीर ने गोल दागकर अपने इरादे बता दिए। दूसरे हाफ में अमृतलाल ने गोल कर अपनी टीम की जीत को 2-0 से सुनिश्चित कर दिया।
:: पूर्व व वर्तमान खिलाड़ियों का सम्मान ::
स्पर्धा संयोजक भारत मथुरावाला ने बताया की आज पहले मैच की समाप्ति के बाद पूर्व व वर्तमान खिलाड़ियों को एसीपी मुख्यालय अरविन्द तिवारी, विधायक महेन्द्र हार्डिया, विष्णु बिंदल, रमेश मूलचंदानी, पवन सिंघल व प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी के आतिथ्य में सम्मानित किया गया। अतिथियों ने खेल प्रतिभा निखिलेश कनौजिया (टेनिस), जमना सिलावट (फुटबॉल), अजय बाजपेयी (पुलिस अधिकारी व फुटबॉलर), शेख हमीद (म.प्र. पुलिस), जूही झा (खो-खो), उमा मार्टिन (एथलेटिक्स), मोना कुसमाकर (बेसबॉल), नफिसा अम्मार (कराते), विजय सोनी (समाजसेवी), अमृतेश मोदी (साईकिलिंग), शुभम पटेल (फुटबॉल), कार्तिक जोशी (मेराथन) तथा विकास पांडे (खेल पत्रकार) को शाल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह प्रदान किए। इस अवसर पर संजय विजयवर्गीय, संदीप जैन, संजय लुणावत, रमेश खंडेलवाल, मनोज काला, मोहन कप्तान, मनोहर मस्ताना, मनीष मित्तल, अतुल अग्रवाल मौजूद थे।
:: सेमीफायनल मुकाबले आज ::
1. इन्टरनेशनल फगवाड़ा पंजाब वि. सहारा इंडिया लखनऊ
2. तमिलनाडु पुलिस चेन्नई वि. डी.के. फार्मा मुबंई