बिलासपुर । सहकारी गृह निर्माण समिति मर्यादित बिलासपुर के शेखर मुदलियार चौथी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए हैं।अभिषेक अग्रवाल समिति में दूसरी बार उपाध्यक्ष चुन लिए गए हैं।नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल छत्तीसगढ़ राज्य आवास संघ के प्रतिनिधि निर्वाचित हुए हैं इनके अलावा रोहित बाजपेई सहकारी बैंक श्याम नारायण गुप्ता बिलासपुर प्रिंटिंग प्रेस तथा प्रिया यादव जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के प्रतिनिधि निर्वाचित घोषित किए गए हैं।
शेखर मुदलियार चौथी बार बिलासपुर सहकारी गृह निर्माण समिति मर्यादित बिलासपुर के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए हैं 2007 से वे लगातार अध्यक्ष हैं। शेखर मुदलियार चौथी बार अध्यक्ष निर्वाचित घोषित होने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में सबसे बड़ी उपलब्धि संस्था को घाटे से उबारने था और आज उनकी संस्था पूरी तरह कर्जे से मुक्त हैं।
उनके कार्यकाल में 17 कॉलोनी का निर्माण किया गया यह सब नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल के आशीर्वाद से ही संभव हो सका उन्होंने संचालक मंडल के सभी सदस्यों के प्रति आभार जताया और कहा कि बिलासपुर सरकारी वह निर्माण समिति को कर्ज मुक्त करने में अशोक अग्रवाल समेत सभी संचालक मंडलों का सहयोग रहा है। 20 साल के कार्यकाल में सभी संचालक मंडलों का लगातार सहयोग मिला।
आज चंद्रशेखर मुदलियार के नाम का प्रस्ताव रोहित बाजपेई व अशोक अग्रवाल ने रखा चंद्रशेखर ने दो नामांकन फॉर्म भरे थे। और किसी का नामांकन नहीं आने पर चुनाव अधिकारी चेतन बाजपेई ने चंद्रशेखर मुदलियार को निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए, वहीं उपाध्यक्ष पद पर अभिषेक अग्रवाल निर्विरोध चुने गए। नाम का प्रस्ताव पीआर यादव तथा समर्थन नारायण तिवारी ने रखा।गुरुवार को हुए निर्वाचन प्रक्रिया में प्रमुख रूप से फिरोज कुरैशी, रोहित बाजपेई, तृप्ति केसरिया, श्याम गुप्ता, मुर्तुजा आदी मौजूद रहे।
वही शेखर मुदलियार ने बताया कि 1955 से बिलासपुर हाउसिंग सोसायटी अनवरत काम कर रही है यह पहली संस्था है जो शहर में 17 कॉलोनी का निर्माण कर चुके हैं और यदुनंदन नगर तिफरा में एक और नई कॉलोनी का निर्माण करने जा रहे हैं शेखर मुखिया ने कहा कि हाउसिंग कॉलोनी कनिमा करना के लिए यह संस्था बनाई गई थी और हाउसिंग बोर्ड लगातार प्रगति कर रही है अजय नगर क्रांति नगर विनोबा नगर के अलावा अशोक नगर समेत अनेक जगहों में संस्था ने सस्ते दर पर लोगों को मकान बनाकर दिए हैं और आगे भी इस योजना को आगे बढ़ाएंगे उन्होंने सभी सदस्यों के प्रति आभार जताया है।