बिलासपुर । मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि अपराध अनुसंधान रिकार्ड ब्यूरो नई दिल्ली का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर के माध्यम से चाइल्ड पोर्नोग्राफी के सोशल मीडिया पर अपलोड करने के संबंध में पत्र प्राप्त हुआ, जिस पर थाना कोनी में अपराध क्रमांक-105/2022 धारा-67(बी) आई.टी. एक्ट पंजीबद्ध किया गया।
विवेचना के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर के निर्देश एवं ए.एस.पी. उमेश कश्यप तथा सी.एस.पी. श्रीमती स्नेहिल साहू से मार्गदर्शन प्राप्त कर सायबर सेल बिलासपुर की मदद से आरोपी की पतासाजी की गई। आरोपी सोमेन्द्र बंजारे पिता स्व.अदालत सिंह बंजारे निवासी-कोनी देवनगर का होना पाया गया, जिससे पूछताछ करने पर अपराध को घटित करना स्वीकार किया, आरोपी से घटना में प्रयुक्त मोबाईल जप्त किया गया आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
आरोपी सोमेन्द्र बंजारे पिता स्व.अदालत सिंह बंजारे, उम्र 18 वर्ष 07 माह सा.छोटी कोनी, थाना कोनी, जिला बिलासपुर मोबाइल फोन जब्त एमआई पोको एक्स-2 प्रो कीमती 5000/- रुपए।