कोरबा कोरबा जिला नगर निगम के स्थानीय महानदी कॉम्प्लेक्स में संचालित एक दुकान में चोरों के द्वारा चोरी का प्रयास किया गया। पर चोरों को सफलता नहीं मिल सकी, लेकिन हड़बड़ी के फेर में सामने व भीतर लगी कुछ लाईट टूट गई। चोरों के कारनामे यहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैप्चर हुए हैं। रामपुर पुलिस को इस बारे में अवगत कराया गया है।
रामपुर पुलिस चौकी क्षेत्रांतर्गत चोरों की सक्रियता एक बार फिर से बढ़ गई है। क्षेत्र में लगातार चोरियां हो रही है। रामपुर चौकी अंतर्गत निहारिका महानदी कॉम्पलेक्स में संचालित ओम स्टील एम्पोरियम बर्तन दुकान में चोरी का असफल प्रयास बीती रात हुआ। सीसीटीवी कैमरे में चोर की करतूत कैद हो गयी है जिसमें साफ तौर पर देखा गया कि चोर दुकान में घुसने का प्रयास कर रहा है जिसके कारण ट्यूब लाईट टूट गई है।
दुकान के संचालक सचिन अग्रवाल ने बताया कि पुलिस को यहां नियमित रुप से गश्त करने की जरुरत है ताकी चोरों के हौंसले पस्त हो सके। घटना को लेकर आसपास के व्यवसायी भी चिंतित है। पतंजली चिकित्सालय के संचालक डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा ने बताया कि इससे पूर्व भी कॉप्लेक्स में चोरी की घटनाएं घट चुकी है बावजूद इसके पुलिस गंभीर नहीं है। पुलिस को चाहिए कि क्षेत्र में अपनी गश्ती बढ़ाए ताकि चोरी की घटनाएं न घट सके। इस पूरे मामले से पुलिस को अवगत करा दिया गया। पुलिस का कहना है, कि जल्द चोर को पकड़ लिया जाएगा।