कोरबा कोरबा जिला नगर पालिका निगम आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय के निर्देश पर शहर के विभिन्न स्थानों पर निगम अमले द्वारा प्रतिबंधित प्लास्टिक से बने कैरीबैग डिस्पोजल आदि के उपयोग व विक्रय पर कार्यवाही की गई तथा उन पर अर्थदण्ड लगाया गया।
प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरीबैग डिस्पोजल व इससे बनी अन्य सामग्री के उपयोग को रोकने के लिए निगम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में कोरबा जोन के पुराना बस स्टैंड, ईतवारी बाजार, मेन रोड़ के व्यवसायिक क्षेत्रों में निगम अमले ने पहुंचकर दुकानों का औचक निरीक्षण किया,
इस दौरान दुकानों में प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरीबैग डिस्पोजल आदि का उपयोग किया जा रहा था, जिस पर निगम अमले ने कार्यवाही करते हुए 14 दुकानों पर 13 हजार रूपये का अर्थदण्ड लगाया गया तथा उन्हें समझाईश दी गई कि वे प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरीबैग आदि का उपयोग न करें, इसके स्थान पर वैकल्पिक साधनो को अपनाएं तथा कोरबा को प्लास्टिक मुक्त बनाने में अपना सहयोग दें।