अडानी का ड्रोन, 71 साल पुराना तोप का गोला... भारत ने यूं उतारा कारगिल का इजरायली अहसान, क्यों हो रहा विवाद?
Updated on
26-06-2024 02:01 PM
तेल अवीव/नई दिल्ली: गाजा युद्ध के बीच भारत और इजरायल के रक्षा संबंध एक बार फिर से चर्चा का विषय बन गए हैं। भारत में इजरायल के पूर्व राजदूत डेनियल कारमोन ने इजरायली मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि भारतीयों ने हमें यह याद दिलाया है कि इजरायल कारगिल युद्ध के दौरान भारत के साथ खड़ा था। इजरायल कुछ उन देशों में शामिल था जो भारत के साथ खुलकर आ गया था और हथियार मुहैया कराए थे। भारतीय इसे नहीं भूलते हैं और अब वह संभवत: इसका अहसान चुका रहे हैं। इजरायली राजनयिक के इस खुलासे के बाद जहां भारत और इजरायल की दोस्ती की तारीफ हो रही है, वहीं विवाद भी शुरू हो गया है। आलोचकों का कहना है कि भारत युद्धापराध के दोषी इजरायल को कैसे हथियार दे सकता है।