विशाखापत्तनम: सीरीज का पहला टेस्ट भारत ने गंवा दिया है और दूसरे टेस्ट के लिए कुछ अहम प्लेयर्स चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं। इन परिस्थितियों के बीच आज शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड की बेखौफ ‘बाजबॉल’ शैली का सामना करने के लिए भारत को बेहतर रणनीति के साथ उतरना होगा। अपनी धरती पर काफी मजबूत भारतीय टीम को हैदराबाद में पहले टेस्ट में हार झेलनी पड़ी। उसके बाद रविंद्र जाडेजा और केएल राहुल के चोट की वजह से बाहर होने से उनका काम और मुश्किल हो गया है।तीन साल पहले भी भारतीय टीम को इन्हीं हालात से दो-चार होना पड़ा था जब चेन्नई में पहले टेस्ट में उसे इंग्लैंड ने हराया था, लेकिन वापसी करके भारत ने सीरीज जीती थी। जो रूट की कप्तानी वाली वह टीम हालांकि अलग थी और इस बार भारत को वापसी करने के लिए इंग्लैंड की ऐसी टीम को हराना होगा जिसने टेस्ट क्रिकेट खेलने के मानदंड ही बदल दिए हैं। हैदराबाद में पहली पारी में 190 रन से पिछड़ने के बाद उसने आक्रामक खेल की अपनी ‘बाजबॉल’ शैली से वापसी करके 28 रन से मैच जीता।
अश्विन पर अतिरिक्त जिम्मेदारी
ओली पोप ने स्वीप और रिवर्स स्वीप की ढाल बनाकर भारतीय फिरकी आक्रमण को बखूबी झेला जिससे रोहित शर्मा और उनकी टीम हैरान रह गई। पोप के आगे भारत का विख्यात स्पिन आक्रमण बेअसर साबित हुआ। दूसरे टेस्ट में भारत के पास जाडेजा नहीं होंगे और 500 टेस्ट विकेट से चार विकेट दूर रविचंद्रन अश्विन को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। इसके साथ ही अक्षर पटेल को भी विकेट लेने और रनों पर रोक लगाने के नए तरीके तलाशने होंगे।
जडेजा की गैर मौजूदगी में कुलदीप यादव खेल सकते हैं और यह देखना होगा कि भारत जसप्रीत बुमराह के रूप में एक तेज गेंदबाज के साथ उतरता है या वॉशिंगटन सुंदर के रूप में एक और स्पिनर को उतारता है। बाएं हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार को भी टीम में जगह दी गई है और अंतिम 11 में जगह बनाने की रेस में वह भी हैं।शुभमान-श्रेयस से उम्मीद
भारतीय बल्लेबाजों को भी पहले टेस्ट में नए स्पिनर टॉम हार्टली ने परेशान किया। शुभमान गिल समेत युवा ब्रिगेड ने निराश किया। गिल को डिफेंसिव खेल का खामियाजा उठाना पड़ा। तीसरे टेस्ट में विराट कोहली की वापसी होगी जिससे गिल और श्रेयस अय्यर पर अच्छे प्रदर्शन का काफी दबाव होगा। केएल राहुल की जगह रजत पाटीदार खेल सकते हैं। घरेलू क्रिकेट में काफी रन बनाने के बाद आखिरकार सरफराज खान को चयनकर्ताओं ने मौका दिया है और वह डेब्यू को बेताब होंगे।दूसरी ओर इंग्लैंड के पास 2-0 से बढत बनाने का सुनहरा मौका है। बेन स्टोक्स ने बेहतरीन कप्तानी का नमूना पेश करते हुए अपने संसाधनों का बखूबी इस्तेमाल किया। युवा स्पिनर हार्टली को पहली पारी में अतिरिक्त स्पेल देना उनका मास्टर-स्ट्रोक रहा। चोटिल जैक लीच की जगह इंग्लैंड की ओर से युवा ऑफ स्पिनर शोएब बशीर इस मैच के जरिए डेब्यू करेंगे। पहले मैच में तेज गेंदबाज मार्क वुड प्रभावित नहीं कर सके लिहाजा अनुभवी जेम्स एंडरसन को अंतिम एकादश में जगह मिली है। विशाखापत्तनम की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल रही है और इस टेस्ट मैच के हाई स्कोरिंग होने की उम्मीद की जा रही है। हालांकि भारत की अन्य पिचों की तरह इस पर भी स्पिनर्स को टर्न मिलने की उम्मीद होगी। शुरुआती दो दिन मौसम साफ रहेगा, लेकिन तीसरे दिन भारी बारिश का पूर्वानुमान है।प्लेइंग XI
भारत (संभावित): रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमान गिल, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, वॉशिंगटन सुंदर, केएस भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह। इंग्लैंड (घोषित): जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टली, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन।